उत्तरकाशी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनने वाली बायोपिक फिल्म की शूटिंग शुक्रवार यानि कल से हर्षिल घाटी में शुरू होने जा रही है. फिल्म को लेकर बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबरॉय शुक्रवार दोपहर हर्षिल पहुंचेंगे. जहां वे पीएम मोदी पर बन फिल्म के कुछ शॉट करते दिखाई देंगे. साथ ही स्थानीय लोगों में फिल्म की शूटिंग को लेकर खासा उत्साह है.प्रशासन और शूटिंग टीम दो दिन तक हर्षिल में रहेगी. फिल्म मैनेजमेंट के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार हर्षिल में कश्मीर के लाल चौक का सेट भी तैयार किया जाएगा. साथ ही शूटिंग को लेकर स्थानीय लोगों मेंकाफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
प्रशासन और शूटिंग टीम दो दिन तक हर्षिल में रहेगी. फिल्म मैनेजमेंट के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार हर्षिल में कश्मीर के लाल चौक का सेट भी तैयार किया जाएगा.जानकारी के अनुसार सिने अभिनेता शुक्रवार दोपहर को देहरादून से हर्षिल पहुंचेंगे. विवेक ओबरॉय दो दिन तक हर्षिल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बन रही बायोपिक फिल्म की शूटिंग करेंगे. जानकारी के अनुसार विवेक ओबरॉय हर्षिल में साधु की भूमिका में नजर आएंगे. साथ ही हर्षिल में कश्मीर के लाल चौक का दृश्य भी फिल्माया जाएगा. जिसके लिए शूटिंग टीम के एक सदस्य ने बताया कि शुक्रवार को पूरा सेट तैयार किया जाएगा. उसके बाद शनिवार को फिल्म की पूरी शूटिंग की जाएगी. इससे पहले इस फिल्म को शूटिंग देहरादून सहित ऋषिकेश और हरिद्वार में भी हो चुकी है.
स्थानीय निवासी माधवेंद्र रावत ने बताया कि हर्षिल में नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म की शूटिंग को लेकर स्थानीय निवासियों में काफी उत्साह है. जिस प्रकार से नरेंद्र मोदी पीएम बनने से पहले गंगोत्री और केदारनाथ के साथ ही हर्षिल आ चुके हैं. जहां पर उन्होंने सेना के जवानों और ग्रामीणों से मुलाकात की थी. रावत ने कहा कि जिस प्रकार हर्षिल में अब शूटिंग के लिए बॉलीवुड आ रहा है. यह पर्यटन के दृष्टिकोण से भी सकारात्मक संदेश है.