पुरोला: मिनी स्टेडियम में आयोजित रवाईं बसंतोत्सव एवं विकास मेले में चार दिवसीय सांस्कृतिक मेला ‘बाजार की जातर’ का दूसरा दिन सांस्कृतिक संध्या के नाम रहा. इस अवसर पर बॉलीवुड रॉकस्टार जुबिन नौटियाल एवं स्थानीय गायक महेंद्र सिंह चौहान के गानों की धूम रही. मेले में उमड़ी भीड़ जुबिन नौटियाल के गानों पर खूब झूमी.
वहीं जुबिन ने भी इतनी बड़ी संख्या में अपने चहेतों से फिर मिलने का वादा किया. जुबिन ने लोगों से अपनी संस्कृति को बचाने के लिए एकजुट होने की अपील की. साथ ही संस्कृति के संरक्षण के लिए हर संभव मदद करने का वादा किया. उन्होंने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं, जिसे बचाना हम सबका काम है.
यह भी पढ़ें-सोमेश्वर: 'सपनों की उड़ान' प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने किया प्रतिभाग
इस अवसर पर मेला समिति के अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने जुबिन नौटियाल का अभिनंदन करते हुए कहा कि उन्होंने अपना अमूल्य समय निकाल कर सांस्कृतिक मेले में पहुंच कर रवाईं की शोभा बढ़ाई है. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी जुबिन नौटियाल क्षेत्रीय जनता को अपना सहयोग देते रहेंगे.
वहीं मेले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह चौहान, रामशरण नौटियाल, विधायक राजकुमार आदि ने भी मेले में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से हमारी पुरानी संस्कृति संरक्षित रहेगी.