उत्तरकाशी: नैनीताल हाई कोर्ट के न्यायाधीश लोकपाल सिंह ने गंगोत्री धाम के दर्शन किए. न्यायाधीश गुरुवार देर शाम उत्तरकाशी पहुंचे, जहां पर उन्होंने रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार सुबह सिद्धपीठ कुटेटी देवी के दर्शन किए. उसके बाद वह गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुए.
न्यायाधीश लोकपाल सिंह के साथ उनकी पत्नी भी थी. दोनों का गंगोत्री धाम के तीर्थ-पुरोहितों स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने मां गंगा के दर्शन किए. इस दौरान दोनों में मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की. न्यायाधीश ने गंगोत्री धाम में प्राकृतिक सौंदर्य का लुफ्त उठाया. उसके बाद न्यायाधीश ने हर्षिल घाटी का दौरा भी किया, जहां पर वह हर्षिल घाटी के प्राकृतिक सौदंर्य अभिभूत हुए.
गंगोत्री धाम में दर्शन के बाद न्यायाधीश वापस उत्तरकाशी पहुंचे, जहां पर उन्होंने अधिकारियों से मुलाकात की. इससे पहले न्यायाधीश लोकपाल सिंह ने जनपद मुख्यालय के नजदीक सिद्धपीठ कुटेटी देवी के दर्शन भी किए.