ETV Bharat / state

राज्यपाल गुरमीत सिंह का हर्षिल दौरा, ITBP जवानों से की मुलाकात - Governor meets ITBP jawans

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने हर्षिल में ITBP के जवानों से मुलाकात (Governor meets ITBP jawans) की. हर्षिल पहुंचे राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (Governor Lt Gen Gurmeet Singh reached Harshil) ने जवानों को दीपावली की शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने जवानों का हौसला भी बढ़ाया है.

Etv Bharat
हर्षिल पहुंचे राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 7:15 PM IST

Updated : Oct 17, 2022, 7:44 PM IST

उत्तरकाशी: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (रि) सोमवार को हर्षिल पहुंचे. तय कार्यक्रमानुसार राज्यपाल ने हर्षिल में दीपावली से पूर्व सेना एवं भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों से मुलाकत की. इस दौरान राज्यपाल ने सैनिकों एवं उनके परिवारजनों को रोशनी के पर्व दीपावली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा देश सेवा सर्वोच्च सेवा है, हम सभी सौभाग्यशाली है कि हमें उत्तराखंड देवभूमि एवं संतों की भूमि में सेवा करने का अवसर मिला है.

राज्यपाल ने कहा सभी सैनिक अपना कार्य अच्छे से निर्वहन कर रहे हैं, जिस पर हम सभी को गर्व है. इस दौरान राज्यपाल ने गलवान घटना का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा हमारे सैनिकों की अनेक वीरगाथाएं रही हैं, जो हमारे लिए आदर्श हैं. उन्होंने सैनिकों के साथ बातचीत करते हुए हर्षिल एवं नेलांग घाटी के बारे में अपने अनुभव साझा किए.

पढे़ं- 'यूपी पुलिस निर्दोष लोगों को पकड़ केस सॉल्व करती है', ACS गृह राधा रतूड़ी का सनसनीखेज बयान

राज्यपाल ने कहा सेवाकाल के दौरान उन्होंने हर्षिल और नेलांग को बहुत करीब से देखा है. राज्यपाल के साथ इस मौके पर डीएम अभिषेक रुहेला, एसपी अपर्ण यदुवंशी, डीएफओ पुनीत तोमर, एसडीएम चतर सिंह चौहान, सीएमओ डॉ विनोद कुकरेती, सीएचओ डॉ रजनीश सिंह सहित सेना के जवान और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

उत्तरकाशी: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (रि) सोमवार को हर्षिल पहुंचे. तय कार्यक्रमानुसार राज्यपाल ने हर्षिल में दीपावली से पूर्व सेना एवं भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों से मुलाकत की. इस दौरान राज्यपाल ने सैनिकों एवं उनके परिवारजनों को रोशनी के पर्व दीपावली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा देश सेवा सर्वोच्च सेवा है, हम सभी सौभाग्यशाली है कि हमें उत्तराखंड देवभूमि एवं संतों की भूमि में सेवा करने का अवसर मिला है.

राज्यपाल ने कहा सभी सैनिक अपना कार्य अच्छे से निर्वहन कर रहे हैं, जिस पर हम सभी को गर्व है. इस दौरान राज्यपाल ने गलवान घटना का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा हमारे सैनिकों की अनेक वीरगाथाएं रही हैं, जो हमारे लिए आदर्श हैं. उन्होंने सैनिकों के साथ बातचीत करते हुए हर्षिल एवं नेलांग घाटी के बारे में अपने अनुभव साझा किए.

पढे़ं- 'यूपी पुलिस निर्दोष लोगों को पकड़ केस सॉल्व करती है', ACS गृह राधा रतूड़ी का सनसनीखेज बयान

राज्यपाल ने कहा सेवाकाल के दौरान उन्होंने हर्षिल और नेलांग को बहुत करीब से देखा है. राज्यपाल के साथ इस मौके पर डीएम अभिषेक रुहेला, एसपी अपर्ण यदुवंशी, डीएफओ पुनीत तोमर, एसडीएम चतर सिंह चौहान, सीएमओ डॉ विनोद कुकरेती, सीएचओ डॉ रजनीश सिंह सहित सेना के जवान और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

Last Updated : Oct 17, 2022, 7:44 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.