ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में पेड़ों पर चल रही आरियां? बेशकीमती देवदार की 12 स्लीपर बरामद, आरोपी तस्कर फरार

उत्तरकाशी में हरे पेड़ों पर जमकर आरियां चल रही है, तभी तो लकड़ी तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इस बड़कोट के पौंटी पुल के पास एक वाहन से देवदार के 12 स्लीपर बरामद किया गया है. हालांकि, किसी भी तस्कर को वनकर्मी पकड़ नहीं पाए हैं.

Deodar Smuggling Uttarkashi
उत्तरकाशी देवदार की स्लीपर
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 6:10 PM IST

उत्तरकाशीः उत्तराखंड में वन तस्कर बेखौफ हरे पेड़ों पर आरियां चला रहे हैं. यही वजह है कि आए दिन वन तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला बड़कोट का है. जहां अपर यमुना वन प्रभाग की मुंगरसंती रेंज के वन कर्मियों ने पौंटी पुल से बेशकीमती देवदार की स्लीपरों से भरे पिकअप वाहन को पकड़ा है, लेकिन वाहन चालक और तस्कर हाथ नहीं आ पाए.

Cedar Sleeper in Uttarkashi
देवदार की स्लीपर बरामद

बड़कोट के पौंटी पुल के पास मिला स्लीपरों से भरा वाहनः जानकारी के मुताबिक, अपर यमुना वन प्रभाग की मुंगरसंती रेंज के वन कर्मियों को मुखबिर से देवदार की लकड़ी तस्करी की सूचना मिली थी. जिसके बाद टीम रात को गश्त कर रही थी. तभी बड़कोट के पौंटी पुल के पास एक पिकअप वाहन संख्या UK 10 TA 0877 आती दिखाई दी. जैसे ही वनकर्मियों को वाहन के पास पहुंचे तो चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बढ़ रहे वन अपराध के मामले, पेड़ों पर खूब चल रही आरियां, अवैध खनन भी बढ़ा

वाहन चालक के खिलाफ के खिलाफ मुकदमा दर्जः जब वनकर्मियों ने वाहन की तलाशी ली तो अंदर देवदार के 12 स्लीपर भरे हुए थे. जिस पर वाहन को तत्काल सीज कर दिया गया. साथ ही वाहन चालक के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम (उत्तरांचल संशोधन 2001) की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. बरामद देवदार की स्लीपरों को जब्त कर लीसा डीपो में रख दिया है.

क्या बोले अधिकारी? मामले में वन दरोगा जयदेव सिंह रावत को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है. बरामद स्लीपरों की कीमत करीब 40 हजार आंकी गई है. वन क्षेत्राधिकारी शेखर राणा ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान पौंटी पुल के पास पिकअप वाहन को पकड़ा है. जिसमें देवदार के बारह स्लीपर बरामद हुए हैं. जिन्हें अवैध रूप से लाया जा रहा था. पिकअप को सीज कर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

उत्तरकाशीः उत्तराखंड में वन तस्कर बेखौफ हरे पेड़ों पर आरियां चला रहे हैं. यही वजह है कि आए दिन वन तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला बड़कोट का है. जहां अपर यमुना वन प्रभाग की मुंगरसंती रेंज के वन कर्मियों ने पौंटी पुल से बेशकीमती देवदार की स्लीपरों से भरे पिकअप वाहन को पकड़ा है, लेकिन वाहन चालक और तस्कर हाथ नहीं आ पाए.

Cedar Sleeper in Uttarkashi
देवदार की स्लीपर बरामद

बड़कोट के पौंटी पुल के पास मिला स्लीपरों से भरा वाहनः जानकारी के मुताबिक, अपर यमुना वन प्रभाग की मुंगरसंती रेंज के वन कर्मियों को मुखबिर से देवदार की लकड़ी तस्करी की सूचना मिली थी. जिसके बाद टीम रात को गश्त कर रही थी. तभी बड़कोट के पौंटी पुल के पास एक पिकअप वाहन संख्या UK 10 TA 0877 आती दिखाई दी. जैसे ही वनकर्मियों को वाहन के पास पहुंचे तो चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बढ़ रहे वन अपराध के मामले, पेड़ों पर खूब चल रही आरियां, अवैध खनन भी बढ़ा

वाहन चालक के खिलाफ के खिलाफ मुकदमा दर्जः जब वनकर्मियों ने वाहन की तलाशी ली तो अंदर देवदार के 12 स्लीपर भरे हुए थे. जिस पर वाहन को तत्काल सीज कर दिया गया. साथ ही वाहन चालक के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम (उत्तरांचल संशोधन 2001) की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. बरामद देवदार की स्लीपरों को जब्त कर लीसा डीपो में रख दिया है.

क्या बोले अधिकारी? मामले में वन दरोगा जयदेव सिंह रावत को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है. बरामद स्लीपरों की कीमत करीब 40 हजार आंकी गई है. वन क्षेत्राधिकारी शेखर राणा ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान पौंटी पुल के पास पिकअप वाहन को पकड़ा है. जिसमें देवदार के बारह स्लीपर बरामद हुए हैं. जिन्हें अवैध रूप से लाया जा रहा था. पिकअप को सीज कर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.