उत्तरकाशी: जिले के वन प्रभाग के अंतर्गत जंगलों में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया है. लेकिन वन विभाग अभी भी चुप्पी साधे हुए है. आलम ये है कि अब जिला मुख्यालय के आसपास के जंगलों की लाखों की वन संपदा भीषण आग की चपेट में आकर राख हो चुकी है. लेकिन उसके बाद भी वन विभाग की ओर से अभी तक कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.
जिला मुख्यालय से सटे बाड़ाहाट रेंज के भटवाड़ी रोड पर वरुणावत पर्वत सहित गंगोरी और चिंवा के बीच के जंगलों में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है. स्थानीय लोगों ने वरुणावत पर्वत तक पहुंची आग पर किसी तरह काबू पाया. वहीं, गंगोरी में वन चौकी रेंज के अंतर्गत जब तक वन महकमे ने संज्ञान लिया, तब तक सब कुछ आग की चपेट में आ चुका था. उधर मौके पर पहुंच वन कर्मी किसी तरह आग बुझाने की कोशिश करते दिखाई दिए.
ये भी पढ़ें: कुंभ: निरंजनी और आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर ने किया नगर भ्रमण
यही स्थिति जिला मुख्यालय के आसपास के जंगलों की है, जहां पर आग बुझाने के संसाधन आसानी से समय रहते पहुंच सकते हैं, लेकिन उसके बावजूद भी वन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. उधर दूर के जंगलों में आग से जितना नुकसान हुआ है, उसका भी अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है. वहीं, रेंज अधिकारी बाड़ाहाट रविन्द्र पुंडीर का कहना कि वरुणावत पर्वत और गंगोरी के आसपास लगी आग पर काबू पा लिया गया है.