ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में खाई में गिरने से बुजुर्ग व्यक्ति की मौत - Elderly man dies

Old man fell ditch in Uttarkashi उत्तरकाशी में बुजुर्ग व्यक्ति खाई में गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि बुजुर्ग सड़क किनारे चल रहा था, तभी संतुलन खोने से वह खाई में गिर गया. जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस की दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 18, 2023, 2:17 PM IST

उत्तरकाशी: जिले के ग्राम नगान क्षेत्र में एक बुजुर्ग व्यक्ति गहरी खाई में गिर गया. हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने खाई में उतर कर शव को बाहर निकाला. जिसके बाद एसडीआरएफ टीम ने शव को पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

थाना बड़कोट द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया की ग्राम नगान क्षेत्र में एक बुजुर्ग खाई में गिर गया है. सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया. एसडीआरएफ टीम ने काफी मशक्कत के बाद शव को खाई से निकाला. एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी राजेश कुमार का कहना है कि टीम को सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची और खाई से शव बाहर निकाल कर पुलिस को सौंपा. बताया की टीम ने रोप के माध्यम से लगभग 150 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर उक्त व्यक्ति तक पहुंच बनाई.
पढ़ें-उत्तराखंड में कुदरत का कहर, चमोली जिले में फटा बादल, थराली में जल प्रलय देख सहमे लोग

टीम द्वारा शव को स्ट्रेचर की मदद से वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाया गया व जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया. स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि बुजुर्ग व्यक्ति सड़क किनारे चल रहा था व अचानक अपना संतुलन खो बैठा और अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. वहीं पुलिस का कहना है कि मृतक का नाम सुदामा (65) है, जो उत्तरकाशी का ही रहने वाला है.वहीं पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है.

उत्तरकाशी: जिले के ग्राम नगान क्षेत्र में एक बुजुर्ग व्यक्ति गहरी खाई में गिर गया. हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने खाई में उतर कर शव को बाहर निकाला. जिसके बाद एसडीआरएफ टीम ने शव को पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

थाना बड़कोट द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया की ग्राम नगान क्षेत्र में एक बुजुर्ग खाई में गिर गया है. सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया. एसडीआरएफ टीम ने काफी मशक्कत के बाद शव को खाई से निकाला. एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी राजेश कुमार का कहना है कि टीम को सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची और खाई से शव बाहर निकाल कर पुलिस को सौंपा. बताया की टीम ने रोप के माध्यम से लगभग 150 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर उक्त व्यक्ति तक पहुंच बनाई.
पढ़ें-उत्तराखंड में कुदरत का कहर, चमोली जिले में फटा बादल, थराली में जल प्रलय देख सहमे लोग

टीम द्वारा शव को स्ट्रेचर की मदद से वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाया गया व जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया. स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि बुजुर्ग व्यक्ति सड़क किनारे चल रहा था व अचानक अपना संतुलन खो बैठा और अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. वहीं पुलिस का कहना है कि मृतक का नाम सुदामा (65) है, जो उत्तरकाशी का ही रहने वाला है.वहीं पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.