उत्तरकाशी: जिले में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते बीते दिन एसपी कार्यालय में दस पुलिसकर्मियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. सभी पुलिसकर्मियों को अलग-अलग होटलों में मेडिकल स्टाफ की निगरानी में क्वारंटाइन किया गया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर सभी पुलिस कर्मियों से सावधानी बरतने को निर्देशित किया है.
सीओ दीवान सिंह मेहता ने बताया कि एसपी के निर्देश पर सभी पुलिसकर्मियों और एसपी कार्यालय में तैनात सभी जवानों और अधिकारियों को कोरोना टेस्ट करवाया गया. वहीं, कोरोना टेस्ट में एसपी कार्यालय के दस पुलिसकर्मियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद सभी कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों को मेडिकल स्टाफ की निगरानी में क्वारंटाइन किया गया है.
ये भी पढ़ें : उत्तरकाशी में तेजी से बढ़ रहा नशे का कारोबार
वही, जिले में बीते दिनों 28 लोगों में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद अभी भी जिले में कोरोना के 322 एक्टिव केस हैं.