बाजपुर: उधम सिंह नगर जिले में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला बाजपुर थाना क्षेत्र का है, जहां मगंलवार को दिनदहाड़े एक युवक की धारदार हथियार से गोदकर हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक सिसय ग्राम निवासी प्रेम सिंह ने एक मामले में ग्राम प्रधान के खिलाफ धांधली का आरोप लगाते हुए कृषि विभाग में शिकायत की थी. मगंलवार को मुख्य कृषि अधिकारी अपनी टीम के साथ गांव में मामले की जांच करने के लिए पहुंचे थे. जिसके लिए एक पंचायत बुलाई गई थी. पंचायत में प्रधानपति महेश राठौर और उसका चचेरा भाई जसपाल व शिकायतकर्ता प्रेम सिंह भी मौजूद था.
पढ़ें- अधिवक्ता से मारपीट मामले में हाई कोर्ट सख्त, पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश
इस दौरान शिकायतकर्ता प्रेम सिंह और प्रधान समर्थकों के बीच कहासुनी हो गई. देखते ही देखते मामला हाथपाई तक पहुंच गया. इसी बीच प्रेम सिंह ने चावल परखी से जसपाल पर हमला कर दिया. इस वारदात को अंजाम देने के बाद प्रेम सिंह व उसके समर्थक वहां से भाग गए.
मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल जसपाल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और एसएसपी समेत जिले के अन्य आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
पढ़ें- पिथौरागढ़: गौशाला में घुसा गुलदार, वन विभाग ने ऐसे किया रेस्क्यू
एसएसपी उधम सिंह नगर बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पीड़िता पक्ष की तरफ से तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. अभी आरोपी फरार है.