रुद्रपुर: जिला अस्पताल की इमरजेंसी के बाहर एक युवती बुखार और सांस की समस्या से तड़प रही थी. लेकिन अस्पताल के कर्मचारी वहां से नदारत थे. CMO के हस्तक्षेप के बाद कोरोना नोडल अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले का संज्ञान लिया. जिसके बाद युवती को अस्पताल में भर्ती किया गया. पूरे मामले में नोडल अधिकारी ने लापरवाही बरतने वाले दोनों कर्मचारियों को नोटिस थमाया है.
दरअसल, बीती देर शाम एक युवती को बुखार और सांस की दिक्कत होने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे. एक घंटे तक वो इमरजेंसी के बाहर ही तड़पती रही. परिजन अस्पताल के विभागों के चक्कर काटते रहे, लेकिन कर्मचारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया. जब आलाधिकारियों को इस बात की जानकारी हुई तो मौके पर पहुंच स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान लैब टेक्नीशियन ओर सैंपल लेने वाला कर्मचारी गायब था.
ये भी पढ़ें: पौड़ी में नर्सिंग कॉलेज के 37 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव
वहीं, जब पीड़ित महिला की कोरोना की जांच कराई गई तो उसकी जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया गया. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. जिला अस्पताल के कोरोना नोडल अधिकारी डॉ गौरव ने बताया कि युवती का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. गैरहाजिर दोनों कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है. नोटिस का जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.