रुद्रपुर: उधमसिंह नगर दौरे पर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर गम्भीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है. पहले कांग्रेस पार्षद का अपहरण और अब सत्तापक्ष के पार्षद की हत्या बावजूद इस के अब तक पुलिस के हाथ खाली है.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने उत्तराखंड में कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि उत्तराखंड की कानून व्यवस्था चरमराई हुई है. प्रदेश में अपराधियों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है और अपराधी दिनदहाड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं, लेकिन पुलिस उन्हें ढूंढने में नाकाम साबित हो रही है.
प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने हरिद्वार में हुए डबल मर्डर और उधम सिंह नगर जिले में बीजेपी पार्षद की हत्या पर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश में सत्ताधारी पार्षद की दिनदहाड़े हत्या हो जाती है, लेकिन पुलिस हत्यारों को ढूंढने में अभी तक नाकाम साबित हो रही है.
ये भी पढ़ें : पंतनगर कृषि वैज्ञानिकों ने इजाद की नई मशीन, अब पराली जलाने का झंझट खत्म
बता दें कि 12 अक्टूबर को रुद्रपुर में बीजेपी समर्थित पार्षद की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद से ही हत्यारे फरार हो गए थे. लेकिन पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में हत्यारे कैद हो गए थे. सीसीटीवी में कैद होने के बाद भी पुलिस इन हत्यारों की अभी तक कोई जानकारी नहीं जुटा पाई है.