ETV Bharat / state

कप्तान ने किया रुद्रपुर कोतवाली का निरीक्षण, हथियार खोलने के समय हड़बड़ा गए पुलिसकर्मी

निरीक्षण के दौरान एसएसपी को रुद्रपुर कोतवाली में कई खामियां मिलीं. जिसको लेकर उन्हें अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की क्लॉस भी लगाई.

Rudrapur Kotwali news
निरीक्षण करते हुए एसएसपी.
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 2:29 PM IST

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने रुद्रपुर कोतवाली का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने असलहों की जानकारी ली और कोतवाली में व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. निरीक्षण के दौरान एसएसपी को कई खामिया मिलीं. इसको लेकर उन्होंने अधिकारियों की क्लास भी लगाई और खामियों को दूर करने के निर्देश दिए.

कप्तान ने किया रुद्रपुर कोतवाली का निरीक्षण

वार्षिक निरीक्षण के लिए एसएसपी रुद्रपुर कोतवाली पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बड़ी बारीकी से कोतवाली का निरीक्षण किया. कोतवाली में साफ-सफाई की व्यवस्था भी ठीक नहीं थी. जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई. मैस में एसएसपी ने शुद्ध पेयजल के लिए वाटर प्यूरीफायर लगवाने के निर्देश दिए. कुछ सिपाहियों ने वर्दी सही तरीके से नहीं पहन रखी है, उनको भी एसएसपी ने चेतावनी दी.

पढ़ें- करिश्माः युवक के ऊपर से गुजर गई ट्रेन, कोई गंभीर चोट नहीं

इसके अलावा एसएसपी ने मालखाने कार्यालय और संपत्ति गृह का भी निरीक्षण किया. मालखाने में रखे वाहनों को समय पर निस्तारित करने के निर्देश दिए. बाद में एसएसपी ने एसआई व कांस्टेबल से उनके शास्त्रों को खुलवा कर देखा. हालांकि इस दौरान पुलिसकर्मी एसएसपी के सामने शस्त्रों को खोलने में हड़बड़ा गए थे. एसएसपी ने कोतवाल को निर्देश दिया गया कि शस्त्रों का रखरखाव ठीक से किया जाए. ताकि समय आने पर शस्त्र धोखा न दें. साथ ही चेतावनी दी कि कोतवाली में अव्यवस्थाएं बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके अलावा पुलिस कर्मियों को हथियारों के बारे में अधिक जानकारी देने के लिए पुलिस लाइन के आरआई को निर्देशित किया गया है.

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने रुद्रपुर कोतवाली का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने असलहों की जानकारी ली और कोतवाली में व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. निरीक्षण के दौरान एसएसपी को कई खामिया मिलीं. इसको लेकर उन्होंने अधिकारियों की क्लास भी लगाई और खामियों को दूर करने के निर्देश दिए.

कप्तान ने किया रुद्रपुर कोतवाली का निरीक्षण

वार्षिक निरीक्षण के लिए एसएसपी रुद्रपुर कोतवाली पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बड़ी बारीकी से कोतवाली का निरीक्षण किया. कोतवाली में साफ-सफाई की व्यवस्था भी ठीक नहीं थी. जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई. मैस में एसएसपी ने शुद्ध पेयजल के लिए वाटर प्यूरीफायर लगवाने के निर्देश दिए. कुछ सिपाहियों ने वर्दी सही तरीके से नहीं पहन रखी है, उनको भी एसएसपी ने चेतावनी दी.

पढ़ें- करिश्माः युवक के ऊपर से गुजर गई ट्रेन, कोई गंभीर चोट नहीं

इसके अलावा एसएसपी ने मालखाने कार्यालय और संपत्ति गृह का भी निरीक्षण किया. मालखाने में रखे वाहनों को समय पर निस्तारित करने के निर्देश दिए. बाद में एसएसपी ने एसआई व कांस्टेबल से उनके शास्त्रों को खुलवा कर देखा. हालांकि इस दौरान पुलिसकर्मी एसएसपी के सामने शस्त्रों को खोलने में हड़बड़ा गए थे. एसएसपी ने कोतवाल को निर्देश दिया गया कि शस्त्रों का रखरखाव ठीक से किया जाए. ताकि समय आने पर शस्त्र धोखा न दें. साथ ही चेतावनी दी कि कोतवाली में अव्यवस्थाएं बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके अलावा पुलिस कर्मियों को हथियारों के बारे में अधिक जानकारी देने के लिए पुलिस लाइन के आरआई को निर्देशित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.