ETV Bharat / state

किच्छा में 25 लाख रुपए की ढाई किलो चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

किच्छा में एसओजी की टीम ने 25 लाख की चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों तस्कर पिथौरागढ़ से चरस खरीदकर ऊधमसिंह नगर में खपाने की फिराक में थे.

kichha
किच्छा
author img

By

Published : Aug 19, 2021, 5:00 PM IST

किच्छाः उधमसिंह नगर के किच्छा में एसओजी की टीम ने दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों तस्करों से करीब ढाई किलो चरस बरामद हुई है. एसओजी ने तस्करों को पंतनगर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने दोनों तस्करों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

पुलिस के मुताबिक एसओजी की टीम ने किच्छा के पन्तनगर थाना क्षेत्र से ढाई किलो चरस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया. दरअसल एसओजी इंचार्ज कमलेश भट्ट को चरस सप्लाई की सूचना मिली. इसके बाद कमलेश भट्ट ने लालकुआं-किच्छा रोड पर शिवमंदिर के पास चेकिंग अभियान चलाया. कुछ देर बाद दो युवक हाथ में थैला लेकर आते नजर आए, इसके बाद एसओजी की टीम को देखकर दोनों तस्कर बिन्दुखत्ता की ओर भागने लगे. इसके बाद एसओजी की टीम ने भागकर दोनों तस्करों को पकड़ा.

₹25 लाख की चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

तलाशी में एसओजी को तस्करों से 2.505 किलो ग्राम चरस बरामद हुई. पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम हरीश उर्फ राम सिंह कुंवर निवासी इन्द्रानगर प्रथम बिन्दुखत्ता थाना लालकुआं जिला नैनीताल व अनिल कुमार निवासी दोबांस थाना झूलाघाट जिला पिथौरागढ़ हाल निवासी ट्रांजिट कैंप उधमसिंह नगर बताया. एसओजी ने दोनों तस्करों को पंतनगर थाना पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंः राजधानी दून में फ्लाईओवर के नीचे मिला युवती का अधजला शव, हाथ पर गुदा है 'मां' नाम का टैटू

मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि दोनों आरोपी पिथौरागढ़ से सस्ते दाम में चरस खरीदकर ला रहे थे व ऊंचे दामों में ऊधमसिंह नगर में बेचने की फिराक में थे. बरामद चरस की कीमत करीब 25 लाख रुपये आंकी जा रही है.

किच्छाः उधमसिंह नगर के किच्छा में एसओजी की टीम ने दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों तस्करों से करीब ढाई किलो चरस बरामद हुई है. एसओजी ने तस्करों को पंतनगर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने दोनों तस्करों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

पुलिस के मुताबिक एसओजी की टीम ने किच्छा के पन्तनगर थाना क्षेत्र से ढाई किलो चरस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया. दरअसल एसओजी इंचार्ज कमलेश भट्ट को चरस सप्लाई की सूचना मिली. इसके बाद कमलेश भट्ट ने लालकुआं-किच्छा रोड पर शिवमंदिर के पास चेकिंग अभियान चलाया. कुछ देर बाद दो युवक हाथ में थैला लेकर आते नजर आए, इसके बाद एसओजी की टीम को देखकर दोनों तस्कर बिन्दुखत्ता की ओर भागने लगे. इसके बाद एसओजी की टीम ने भागकर दोनों तस्करों को पकड़ा.

₹25 लाख की चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

तलाशी में एसओजी को तस्करों से 2.505 किलो ग्राम चरस बरामद हुई. पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम हरीश उर्फ राम सिंह कुंवर निवासी इन्द्रानगर प्रथम बिन्दुखत्ता थाना लालकुआं जिला नैनीताल व अनिल कुमार निवासी दोबांस थाना झूलाघाट जिला पिथौरागढ़ हाल निवासी ट्रांजिट कैंप उधमसिंह नगर बताया. एसओजी ने दोनों तस्करों को पंतनगर थाना पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंः राजधानी दून में फ्लाईओवर के नीचे मिला युवती का अधजला शव, हाथ पर गुदा है 'मां' नाम का टैटू

मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि दोनों आरोपी पिथौरागढ़ से सस्ते दाम में चरस खरीदकर ला रहे थे व ऊंचे दामों में ऊधमसिंह नगर में बेचने की फिराक में थे. बरामद चरस की कीमत करीब 25 लाख रुपये आंकी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.