खटीमा: नशे के खिलाफ सितारगंज पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को 30 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने एक अन्य मामले में कच्ची शराब के 37 पाउच के साथ एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों तस्करों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
पढ़ें: उत्तराखंड की 'निर्भया' के मां-बाप 8 साल से मांग रहे इंसाफ, दरिंदों को फांसी कब?
उधम सिंह नगर जनपद में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. सितारगंज पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने यूपी बॉर्डर पर स्थित सरकड़ा पुलिस चौकी पर चेकिंग के दौरान टुकटुक पर बैठे जफर निवासी सिरौली थाना पुल बटा को 30 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए शराब तस्कर रवि सिंह निवासी ग्राम सरोजा थाना नानकमत्ता के कब्जे से 37 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद की है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.