ETV Bharat / state

रुद्रपुर: घर में घुसकर वाहनों की बैटरी चुराई, तस्वीरें CCTV में कैद - rudrapur police

रुद्रपुर के शांतिपुरी में कई दिनों से वाहनों की बैटरी चोरी के मामले सामने आ रहे हैं. जिसके बाद अब पुलिस सीसीटीवी वीडियो के आधार पर आरोपियों को पकड़ने की बात कह रही है.

Battery theft
बैटरी चोरी
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 1:46 PM IST

Updated : Sep 23, 2020, 2:07 PM IST

रुद्रपुर: शांतिपुरी में कई दिनों से वाहनों की बैटरी चोरी के मामले सामने आ रहे हैं. जिससे स्थानीय निवासी काफी परेशान हैं. जिसके बाद अब पुलिस सीसीटीवी वीडियो के आधार पर आरोपियों को पकड़ने की बात कह रही है.

घर में घुसकर वाहनों की बैटरी चुराई.
बता दें कि, पंतनगर थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र शांतिपुरी में पिछले 15 दिनों से चोरों का आतंक छाया हुआ है. अब तक चोरों ने कई वाहनों की बैटरी और कई स्थानों से पानी की मोटरों में हाथ साफ कर दिया है. क्षेत्र में हुई चोरियों के सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कह रही है.

पढ़ें: CM के विधानसभा क्षेत्र में शोपीस बने गोबर गैस प्लांट, ग्रामीणों को नहीं मिल रहा लाभ

वहीं, शहर का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. जिसमें एक युवक रात में घर में घुसकर डंपर की बैटरी चुराता हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. पीड़ितों ने थाना पंतनगर पुलिस को तहरीर सौंप कर चोरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है. बता दें कि, इससे पूर्व भी शांतिपुरी गांव से एक आरोपी ट्रैक्टर से बैटरी चुराता हुआ सीसीटीवी में कैद हुआ था. हालांकि अभी तक पुलिस को चोरों का पता नहीं लग पाया है.

पढ़ें: काशीपुरः संसद में फ्लाईओवर का मुद्दा उठाए जाने के बाद गरमाई राजनीति, विपक्ष हमलावर

एसओ थाना पंतनगर मदन जोशी ने बताया कि 20-21 सितंबर की रात डंपर से बैटरी चोरी की वारदात कैद हुई है. मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

रुद्रपुर: शांतिपुरी में कई दिनों से वाहनों की बैटरी चोरी के मामले सामने आ रहे हैं. जिससे स्थानीय निवासी काफी परेशान हैं. जिसके बाद अब पुलिस सीसीटीवी वीडियो के आधार पर आरोपियों को पकड़ने की बात कह रही है.

घर में घुसकर वाहनों की बैटरी चुराई.
बता दें कि, पंतनगर थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र शांतिपुरी में पिछले 15 दिनों से चोरों का आतंक छाया हुआ है. अब तक चोरों ने कई वाहनों की बैटरी और कई स्थानों से पानी की मोटरों में हाथ साफ कर दिया है. क्षेत्र में हुई चोरियों के सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कह रही है.

पढ़ें: CM के विधानसभा क्षेत्र में शोपीस बने गोबर गैस प्लांट, ग्रामीणों को नहीं मिल रहा लाभ

वहीं, शहर का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. जिसमें एक युवक रात में घर में घुसकर डंपर की बैटरी चुराता हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. पीड़ितों ने थाना पंतनगर पुलिस को तहरीर सौंप कर चोरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है. बता दें कि, इससे पूर्व भी शांतिपुरी गांव से एक आरोपी ट्रैक्टर से बैटरी चुराता हुआ सीसीटीवी में कैद हुआ था. हालांकि अभी तक पुलिस को चोरों का पता नहीं लग पाया है.

पढ़ें: काशीपुरः संसद में फ्लाईओवर का मुद्दा उठाए जाने के बाद गरमाई राजनीति, विपक्ष हमलावर

एसओ थाना पंतनगर मदन जोशी ने बताया कि 20-21 सितंबर की रात डंपर से बैटरी चोरी की वारदात कैद हुई है. मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Sep 23, 2020, 2:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.