खटीमाः उधम सिंह नगर जनपद की खटीमा कोतवाली क्षेत्र में आजकल मोटरसाइकिल चोर गिरोह का आतंक छाया हुआ है. पंजाबी कॉलोनी में घर के बाहर खड़े बुलेट को चोर उठा ले गए. बुलेट चोरी करने की पूरी घटना वाहन स्वामी के घर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
वाहन स्वामी विनीत गुप्ता ने बताया कि बीती शाम छह बजे उसका भतीजा बुलेट घर के गेट के पास खड़ी कर दी. वहीं साढे़ सात बजे के लगभग जब वे लोग घर से बाहर निकले तो देखा बुलेट वहां नहीं है. जब आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि एक युवक उनकी बुलेट को चलाते हुए ले गया है.
यह भी पढ़ेंः बिच्छू गैंग की दो महिलाएं चढ़ी पुलिस के हत्थे, इस घटना को दे रही थीं अंजाम
आस पड़ोस वालों ने समझा कि शायद उनका कोई नौकर है जो मोटरसाइकिल ले जा रहा है. वहीं जब उन्होंने सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो उसमें साफ दिख रहा था कि एक युवक उनकी बुलेट को ले जा रहा है. जल्दबाजी में चोर बुलेट के साथ गिर जाता है, जिसे पड़ोस के मकान मालिक का नौकर खड़ी करवाता है और चोर उनकी बुलेट लेकर चला जाता है.
सभी लोगों को यह लगा कि बुलेट ले जाने वाला विनीत गुप्ता की फर्म पर काम करने वाला कोई नौकर है. गुप्ता ने बुलेट चोरी की सूचना पुलिस को दे दी है और पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चोर की तलाश में जुट गई है.