खटीमा: उधम सिंह नगर के सीमांत क्षेत्र खटीमा स्थित बनबसा सीमा क्षेत्र के टैक्सी संचालकों को SSB द्वारा पिलर नंबर-7 से आवागमन की अनुमति नहीं दी जा रही है. इसे लेकर टैक्सी संचालक खासे आक्रोशित हैं. वहीं, बनबसा नेपाल बॉर्डर पिलर नंबर-7 पर टैक्सी संचालकों ने SSB के खिलाफ प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारी टैक्सी संचालकों का कहना है कि एक तो कोरोना की वजह से काफी दिनों तक टैक्सी संचालन का काम बाधित रहा. वहीं, अब SSB जवानों द्वारा टैक्सी संचालन नहीं होने दिया जा रहा है. टैक्सी संचालकों ने उनके साथ अभद्रता करने का आरोप भी लगाया. टैक्सी संचालकों का कहना है कि बैंक का कर्ज न अदा करने की वजह से उनकी गाड़ियां फाइनेंस कंपनियों ने खींच ली हैं. ऐसे में उन्हें अपना परिवार पालने में काफी दिक्तों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: देहरादून के 17 स्पा सेंटरों में छापेमारी, 1.70 लाख वसूला गया जुर्माना
टैक्सी संचालकों का यह भी कहना है कि उन्हें SDM द्वारा पिलर नंबर-7 बनबसा-नेपाल सीमा तक सवारी लाने के लिए पास दिए गए हैं. उसके बावजूद भी उन्हें SSB के जवान सवारी ले जाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं. ऐसे में बनबसा क्षेत्र के टैक्सी यूनियन के 50 से 60 वाहन स्वामी और चालकों को परिवार चलाने में काफी परेशानी हो रही है. वहीं, उन्हें प्रशासन से बॉर्डर तक टैक्सी संचालन हेतु आवागमन की परमिशन दिए जाने की बात कही है.