काशीपुर: आईटीआई थाना पुलिस और वन विभाग की टीम ने एक महिला और दो पुरुषों को अलीगंज रोड स्थित बांसखेड़ा प्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के कब्जे से प्रतिबंधित हाथी दांत बरामद किया गया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 12 लाख रुपये बताई जा रही है. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बरामद हाथी दांत की लंबाई 34 इंच: काशीपुर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से बरामद प्रतिबंधित हाथी दांत की अंतरराष्ट्रीय कीमत 12 लाख रुपये है. उन्होंने कहा कि पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम देवेंद्र सिंह निवासी हल्द्वानी, मनोज बोरा निवासी हरिपुर लालमणि गन्ना सेंटर और सुखमणि देवी निवासी चंपावत बताया है. बरामद हाथी दांत की लंबाई 34 इंच है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अवैध तस्करी में संलिप्त किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: वाहनों के फर्जी पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनाने का भंडाफोड़, मोबाइल से स्कैन कर बनाए जा रहे थे सर्टिफिकेट
सभी आरोपियों को कोर्ट में किया गया पेश: एसएसपी के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक काशीपुर और क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसके बाद सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. उक्त मामला वन्य जीव संरक्षण अधिनियम से संबंधित होने के कारण अग्रिम कार्रवाई वन विभाग से की जाएगी. क्षेत्र में तस्करों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं.
ये भी पढ़ें: रिटायर्ड दरोगा के घर चोरों ने बोला धावा, लाखों की नकदी पर हाथ किया साफ