काशीपुर: जसपुर खुर्द में स्थित मदरसा मुजाहिद उल उलूम की भूमि को कुछ लोगों ने कब्जाने का प्रयास किया गया था. ऐसे में कॉलोनी वासियो के विरोध पर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. लिहाजा, पुलिस ने दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोगों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
दरअसल, आईटीआई थाना क्षेत्र के जसपुर खुर्द में मदरसा मुजाहिद उल उलूम की भूमि के विवाद को लेकर वक्फ ट्रिव्यूनल में विवाद चल रहा है. ऐसे में इस भूमि को जाहिद व उसके पुत्रों शाहनवाज उर्फ शानू व सरफराज ने कब्जे का प्रयास किया. इसकी सूचना मिलते ही कॉलोनी के लोग मौके पर एकत्र होकर इनका विरोध करने लगे.
पढ़ें- दून के बाजारों में लॉकडाउन पर BJP ने दी सफाई, कहा- प्रदेश में हो रहा केंद्र की गाइडलाइन का पालन
इस बीच मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष मारपीट करने लगे. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक पक्ष के जाहिद, उसके दोनों बेटो समेत दूसरे पक्ष के तीन अन्य लोगों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने विवादित भूमि को कुर्क करने के संबंध में 145 की रिपोर्ट एसडीएम को भेज दी है.
इस मामले में सीओ मनोज ठाकुर ने बताया कि इसके पहले भी दोनों पक्षों विवाद हो चुका है, आज भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था. जिसके बाद दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोगों को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया है. यह भूमि विवादित है, ऐसे में उक्त भूमि पर हस्तक्षेप करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.