रुद्रपुर: दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले में SIT की टीम के रडार पर उत्तर प्रदेश और हरियाणा के 7 और कॉलेज हैं. SIT टीम को सातों कॉलेजों में जांच के दौरान भारी अनियमितताएं देखने को मिली हैं, जिसके बाद SIT की टीम उधम सिंह नगर के कई थानों में मुकदमा दर्ज करने जा रही है. इससे पहले भी SIT की टीम द्वारा 35 कॉलेजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 15 दलालों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
उधम सिंह नगर में हुए छात्रवृत्ति घोटाले के मामले में अब तक में पहले चरण में बाहरी राज्यों के कॉलेजों की जांच कराई जा रही है, जिसमें अब तक SIT टीम के द्वारा लगभग 3,000 छात्रों का भौतिक सत्यापन किया गया है, जिसमें 2,000 छात्रों के भौतिक सत्यापन में अनियमितता पाई गई है, जिसके बाद SIT द्वारा अब तक जिले के विभिन्न थानों में 35 कॉलेजों और 15 से अधिक दलालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: गृह मंत्रालय ने महिला सुरक्षा को लेकर राज्यों को जारी की सलाह
दरअसल, नैनीताल हाई कोर्ट के आदेश के बाद दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले की जांच करने के लिए SIT टीम का गठन कर मामले की जांच की जा रही है. इसी कड़ी में दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले के मामले में बाहरी राज्यों के कॉलेजों की अंतिम चरण की जांच पूरी होने के बाद अब SIT 7 कालेजों के खिलाफ मुकदमा करने जा रही है.
ये भी पढ़ें: बागेश्वर से भागकर हल्द्वानी पहुंचा नाबालिग प्रेमी जोड़ा
SIT इंचार्ज देवेंद्र पींचा ने बताया कि बाहरी राज्यों के 35 कॉलेजों में जिले के लगभग 3,000 छात्र-छात्राओं के भौतिक सत्यापन का कार्य अंतिम चरण पर है. सत्यापन के दौरान UP और हरियाणा के 7 कॉलेजों में अनियमितता पाई गई है. मामले की जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट SSP को सौंप दी गई है. जल्द ही 7 और कॉलेजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो सकता है.