ETV Bharat / state

निवेशकों को धोखा देने वाले सामिया लेक सिटी बिल्डर की जांच के लिए SIT गठित, कई और शिकायतें मिलीं - सामिया सिटी लेक बिल्डर का मालिक जमीले खान फरार

रुद्रपुर के सामिया लेक सिटी बिल्डर के मालिक जमीले खान की धोखाधड़ी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. इस बिल्डर पर पहले ही धोखाधड़ी के पांच मुकदमे दर्ज हैं. अब पांच और धोखाधड़ी की शिकायतें आई हैं. सामिया लेक सिटी बिल्डर के मालिक जमीले खान फरार है. वहीं कंपनी का डायरेक्टर और रजिस्ट्री कर्ता जेल में हैं. एसएसपी ने इस धोखेबाज बिल्डर की धोखाधड़ी की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है.

Samiah Lake City builder
सामिया सिटी लेक समाचार
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 9:48 AM IST

रुद्रपुर: रजिस्ट्री के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपए लेने के बाद भी पजेशन ना देने के मामले में सामिया लेक सिटी के मालिक और डायरेक्टर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पांच मुकदमे दर्ज होने के बाद आधा दर्जन से अधिक प्रार्थना पत्र सामने आए हैं. पुलिस पांचों मामलों की जांच कर रही है.

सामिया लेक सिटी बिल्डर की जांच के लिए SIT गठित: चार सौ बीसी कर लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाले सामिया लेक सिटी के मालिक और डायरेक्टर की मुश्किल बढ़ती जा रही है. पांच मुकदमे दर्ज होने के बाद आधा दर्जन से अधिक शिकायती पत्र पुलिस को मिले हैं. एसएसपी के निर्देश पर सभी प्रार्थना पत्र में जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. आशंका जताई जा रही है कि अभी कई और लोगों से आरोपियों द्वारा रजिस्ट्री के नाम पर काफी पैसा लिया गया है.

जेल जा चुका है सामिया लेक सिटी का डायरेक्टर: सामिया लेक सिटी के मालिक और डायरेक्टर के खिलाफ अब तक कोतवाली पुलिस ने पांच लोगों की तहरीर पर अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं. डायरेक्टर सागिर अहमद खान और रजिस्ट्री कर्ता तसलीम अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. इसके बावजूद अलग-अलग आधा दर्जन से अधिक प्रार्थना पत्र में जांच चल रही है. जल्द ही आरोपियों के खिलाफ और भी धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हो सकते हैं. इसके साथ ही एसएसपी ने मामले में एक एसआईटी का गठन किया है, जो पूरे प्रकरण की जांच करेगी.

सामिया लेक सिटी बिल्डर पर करोड़ों रुपए ठगने का आरोप: दरअसल अब तक कई लोगों को चार सौ बीसी कर फ्लैट बुक कराने के नाम पर करोड़ों रुपए लेने के बाद भी वर्षो से पजेशन नहीं दी जा रही थी. जब भी पीड़ित शिकायत करता तो आरोपी मालिक, डायरेक्टर और कर्मचारी उसे अन्य स्थान पर प्लाट देने की बात कह कर टालते रहे. थक हार कर नैनीताल जनपद के लालकुआं निवासी एक ही परिवार के पांच लोगों ने एसएसपी से मामले में शिकायत की थी. एसएसपी द्वारा मामले की जांच के आदेश देते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे. जिसके बाद पांच लोगों की तहरीर पर सामिया लेक सिटी के मालिक जमीले खान और डायरेक्टर सागिर अहमद खान के खिलाफ 420 का मुकदमा दर्ज किया था. डायरेक्टर सागिर और रजिस्ट्री कर्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जबकि मालिक फरार चल रहा है.
ये भी पढ़ें: पुलिस के हाथ आया सामिया लेक सिटी का डायरेक्टर, प्लॉट की रजिस्ट्री के नाम पर लगाया था लाखों का चूना

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पांच मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. इसके साथ ही आधा दर्जन से अधिक शिकायती पत्र पुलिस को और सौंपे गए हैं. एसएसपी ने सभी शिकायती पत्रों की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा एसआईटी का गठन किया गया है. उन्होंने अपील की कि जिस भी व्यक्ति से धोखाधड़ी हुई है, वह शिकायती पत्र दे सकता है.

रुद्रपुर: रजिस्ट्री के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपए लेने के बाद भी पजेशन ना देने के मामले में सामिया लेक सिटी के मालिक और डायरेक्टर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पांच मुकदमे दर्ज होने के बाद आधा दर्जन से अधिक प्रार्थना पत्र सामने आए हैं. पुलिस पांचों मामलों की जांच कर रही है.

सामिया लेक सिटी बिल्डर की जांच के लिए SIT गठित: चार सौ बीसी कर लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाले सामिया लेक सिटी के मालिक और डायरेक्टर की मुश्किल बढ़ती जा रही है. पांच मुकदमे दर्ज होने के बाद आधा दर्जन से अधिक शिकायती पत्र पुलिस को मिले हैं. एसएसपी के निर्देश पर सभी प्रार्थना पत्र में जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. आशंका जताई जा रही है कि अभी कई और लोगों से आरोपियों द्वारा रजिस्ट्री के नाम पर काफी पैसा लिया गया है.

जेल जा चुका है सामिया लेक सिटी का डायरेक्टर: सामिया लेक सिटी के मालिक और डायरेक्टर के खिलाफ अब तक कोतवाली पुलिस ने पांच लोगों की तहरीर पर अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं. डायरेक्टर सागिर अहमद खान और रजिस्ट्री कर्ता तसलीम अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. इसके बावजूद अलग-अलग आधा दर्जन से अधिक प्रार्थना पत्र में जांच चल रही है. जल्द ही आरोपियों के खिलाफ और भी धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हो सकते हैं. इसके साथ ही एसएसपी ने मामले में एक एसआईटी का गठन किया है, जो पूरे प्रकरण की जांच करेगी.

सामिया लेक सिटी बिल्डर पर करोड़ों रुपए ठगने का आरोप: दरअसल अब तक कई लोगों को चार सौ बीसी कर फ्लैट बुक कराने के नाम पर करोड़ों रुपए लेने के बाद भी वर्षो से पजेशन नहीं दी जा रही थी. जब भी पीड़ित शिकायत करता तो आरोपी मालिक, डायरेक्टर और कर्मचारी उसे अन्य स्थान पर प्लाट देने की बात कह कर टालते रहे. थक हार कर नैनीताल जनपद के लालकुआं निवासी एक ही परिवार के पांच लोगों ने एसएसपी से मामले में शिकायत की थी. एसएसपी द्वारा मामले की जांच के आदेश देते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे. जिसके बाद पांच लोगों की तहरीर पर सामिया लेक सिटी के मालिक जमीले खान और डायरेक्टर सागिर अहमद खान के खिलाफ 420 का मुकदमा दर्ज किया था. डायरेक्टर सागिर और रजिस्ट्री कर्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जबकि मालिक फरार चल रहा है.
ये भी पढ़ें: पुलिस के हाथ आया सामिया लेक सिटी का डायरेक्टर, प्लॉट की रजिस्ट्री के नाम पर लगाया था लाखों का चूना

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पांच मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. इसके साथ ही आधा दर्जन से अधिक शिकायती पत्र पुलिस को और सौंपे गए हैं. एसएसपी ने सभी शिकायती पत्रों की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा एसआईटी का गठन किया गया है. उन्होंने अपील की कि जिस भी व्यक्ति से धोखाधड़ी हुई है, वह शिकायती पत्र दे सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.