काशीपुर: रेलवे बोर्ड की रेल सुविधा कमेटी के सदस्य काशीपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सुविधाओं को लेकर स्थानीय रेलवे अधिकारियों से चर्चा कर निस्तारण कराने को कहा है.
काशीपुर पहुंची टीम ने काशीपुर में चल रहे फ्लाईओवर निर्माण को लेकर रेलवे अधिकारियों ने कहा कि रेलवे क्रासिंग के ऊपर फ्लाईओवर निर्माण के लिए सीआरएस की अनुमति मिल चुकी है. रेलवे विभाग को इसमें कोई आपत्ति नहीं है. निरीक्षण के दौरान रेल सुविधा कमेटी के सदस्य तेजेंद्र सिंह, गीता ठाकुर समेत टीम के अन्य सदस्यों ने रेलवे स्टेशन पहुंच स्टेशन में सुविधाओं का जायजा लिया. साथ ही समस्याओं को लेकर रेलवे अधिकारियों से चर्चा की.
फ्लाईओवर निर्माण में रेलवे में आ रही बाधा को लेकर रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 13 मई 2021 को बाजपुर रोड स्थित रेलवे क्रासिंग पर निर्माण के लिए सीआरएस की अनुमति मिल चुकी है. रेलवे की ओर से निर्माण को लेकर कोई आपत्ति नहीं है. रेलवे परिसर में स्मोकिंग व अन्य नियमों का उल्लघंन करने पर आरोपियों को रेलवे मजिस्ट्रेट हल्द्वानी कोर्ट में पेश करना पड़ता है. जबकि उत्तर रेलवे में ऐसे मामलों में नकद चालान की सुविधा है.
उन्होंने यहां भी स्मोकिंग आदि मामलों में मौके पर ही चालान की बात को गंभीरता से लेते हुए सदस्यों ने कहा कि इसे पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि काशीपुर रेलवे स्टेशन को हाइटेक करने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे. स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी सिफारिश की जाएगी.
पढ़ें: हल्द्वानी में ट्रैफिक पुलिस की 'तीसरी आंख' हुई खराब, काम नहीं कर रहे 34 CCTV कैमरे
इस दौरान काशीपुर डेवलपमेंट फोरम (केडीएफ) ने यात्री सुविधा समिति सदस्यों से मुलाकात कर कई मांग उनके सामने रखीं. केडीएफ अध्यक्ष राजीव घई के नेतृत्व में सदस्यों ने देहरादून और दिल्ली के लिए रामनगर से सुबह पांच बजे ट्रेन संचालित करने, रानीखेत एक्सप्रेस में एसी 3 टायर, एसी चेयर कार व 3 टायर के अतिरिक्त कोच लगाने की मांग की. साथ ही काशीपुर से जसपुर होते हुए धामपुर की नई लाइन को शीघ्र शुरू कराने समेत अन्य मांगों का मांग पत्र सौंपा है.