गदरपुर: कोरोना वायरस महामारी के चलते जारी लॉकडाउन के बीच लाखों लोग अन्य राज्यों में फंस गये हैं. उधम सिंह नगर के गदरपुर में भी काम करने आए कई लोग फंसे हुए हैं. जिनके ठहरने के लिए गदरपुर उप जिलाधिकारी की तरफ से राजकीय इंटर कॉलेज में क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है.
राजकीय इंटर कॉलेज में करीब 50 लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है. जहां पर लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई है. साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए भी लगातार जागरुक किया जा रहा है. प्रशासन की तरफ से राजकीय इंटर कॉलेज में बनाए गये क्वारेंटाइन सेंटर में हर तरह की सुविधाएं दी जाएंगी.
पढ़ें: कोरोना इफेक्ट: देहरादून में हैरान करने वाला रहा लॉकडाउन का 8वां दिन, सड़कों पर आवाजाही करते दिखे लोग
उप जिलाधिकारी एपी बाजपेयी ने बताया कि गदरपुर में बाहर से आए लोगों और अन्य राज्यों से काम करने आए जो लोग लॉकडाउन के चलते फंस गये हैं, उनके लिए राजकीय इंटर कॉलेज में ठहरने की व्यवस्था की गई है. जहां पर लोगों की किसी तरह की असुविधा नहीं होने दी जाएगी.
उप जिलाधिकारी एपी बाजपेयी ने कहा कि लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों से गदरपुर पहुंच रहे लोगों को इस सेंटर में रखा जाएगा. जहां पर साफ-सफाई के साथ-साथ खाने की भी पूरी व्यवस्था की गई है.