काशीपुर: जसपुर खुर्द के पशुपति विहार कॉलोनी से 20 हजार की साइबर ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने साइबर सेल देहरादून में मामले की शिकायत की है. जिसके बाद काशीपुर कोतवाली में आईटी एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर लिया गया है.
दरअसल, काशीपुर से जसपुर खुर्द के पशुपति विहार कॉलोनी में रहने वाले विशम्भर दत्त पांडे नगर पालिका महुआखेड़ा गंज में कार्यरत हैं. उनके पुत्र हिमांशु चन्द्र पांडे ने बताया कि बीते 5 जून को उनके पिता के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया था. जिसने उनसे खाते में पैसा डालने की बात कही. जिसपर उनके पिता ने मोबाइल पर भेजे गए क्यूआर कोड को उक्त व्यक्ति के कहे अनुसार स्कैन किया.
पढ़ें- हल्द्वानी: चारधाम यात्रा को लेकर इंदिरा हृदयेश ने CM को दिया ये सुझाव
पीड़ित ने बताया कि क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद उसके खाते में पैसे आने के बजाय उसके खाते से 20 हजार रुपए किसी अज्ञात खाते में ट्रांसफर हो गए. इसके बाद उसने साइबर क्राइम देहरादून की शाखा में ईमेल के जरिए शिकायत दर्ज कराई. साथ ही काशीपुर कोतवाली में भी इस मामले की तहरीर दी. ऐसे में पुलिस ने 420 आईपीसी और 66/D आईटी एक्ट के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.