रुद्रपुरः किच्छा रोड स्थित हनुमान मंदिर से चोरी हुआ 51 किलो का घंटा बरामद हो गया है. मामले में पुलिस ने दो भाइयों को गिरफ्तार किया है. साथ ही दोनों को जेल भेज दिया है. बता दें कि बीते 24 मई की रात को अज्ञात चोरों ने किच्छा रोड स्थित हनुमान मंदिर से 51 किलो के घंटा में हाथ साफ कर दिया था.
चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें पुलिस की टीम को अहम सुराग हाथ लगे. जिसके बाद रम्पुरा चौकी पुलिस ने देर रात खेड़ा के दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसमें उन्होंने मंदिर से घंटा चोरी करने की बात कबूली. वहीं, आरोपियों की निशानदेही पर घंटा भी बरामद कर लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः फौजी के खाते से गायब हुए 16 लाख रुपये, ऐसे मिले वापस
आरोपियों के नाम
- शाहरुख, निवासी- खेड़ा, रुद्रपुर.
- सलमान, निवासी- खेड़ा, रुद्रपुर.
वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. बरामद घंटा की कीमत 45 हजार रुपये है. घंटा बरामद करने के बाद मंदिर कमेटी के सदस्यों ने पुलिस की सराहना की. सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि मंदिर से चोरी हुआ घंटा बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी सगे भाई हैं.