रुद्रपुर: नानकमत्ता पुलिस ने अवैध असलहों का निर्माण करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. तीन आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 अवैध असलहे, 6 कारतूस और अन्य उपकरण बरामद किए हैं.
जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि नानकमत्ता क्षेत्र के ध्यानपुर जंगल के पास कुछ युवक अवैध असलहों का निर्माण कर रहे हैं. जिसपर थाना एसओ कमलेश उपाध्याय ने मौके पर पहुंच कर मक्खन सिंह निवासी टुकड़ी थाना नानकमत्ता और गुरमेज सिंह निवासी दीन नगर थाना नानकमत्ता को गिरफ्तार किया है. जबकि उनके तीन अन्य साथी मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: मनीष मनराल इंडियाज टेलेंट फाइट मे दिखाएंगे गायकी का जलवा
तलाशी के दौरान पुलिस को दोनों आरोपियो के पास से 2 तमंचे 315 बोर, 1 बंदूक 315 बोर, 1 पोनिया 315 बोर, एक वेल्डिंग मशीन मय उपकरण, एक ऑल्टो कार, 3 मोटरसाइकिल और अवैध हथियार बनाने के उपकरण सहित एक बेल्ट के अंदर 3 जिंदा कारतूस, 13 खोखा 12 बोर के कारतूस, 3 जिंदा कारतूस और एक खोखा 315 बोर का बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ें: कोरोनाकाल में टूटती जा रही देश की आर्थिकी की कमर, जानिए वरिष्ठ स्तंभकार की राय
वहीं, एसओ नानकमत्ता कमलेश भट्ट ने बताया कि अवैध असलहे बनाने वाले दो अपराधियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीन आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.