बाजपुरः उधम सिंह नगर के बाजपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भाजपा नेता की हत्या के लिए आए 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को आरोपियों के पास से अवैध तमंचा व हजारों की नकदी बरामद हुई है.
बाजपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नैनीताल रोड पर स्थित एक होटल में कुछ लोग बिना अनुमति के रुके हुए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने चारों युवकों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ शुरू कर दी. पुलिस की पूछताछ में युवकों ने बताया कि बाजपुर के मुंडियामनी निवासी कुलदीप सिंह और ग्राम बन्ना खेड़ा निवासी भाजपा नेता कुलविंदर सिंह के बीच पुराना विवाद चल रहा है. जिसके चलते कुलदीप सिंह ने कुलविंदर सिंह की हत्या की साजिश रची.
कुलदीप सिंह ने कुलविंदर सिंह की हत्या के लिए 7 लोगों को पैसे देकर इस पूरे घटनाक्रम की योजना बनाई. जिसमें पंजाब से चार लोग बाजपुर के एक निजी होटल में बिना अनुमति के रुके हुए थे और 3 लोग उत्तर प्रदेश और उधम सिंह नगर जनपद के बताए जा रहे हैं. जिन्हें पुलिस ने 5 अवैध तमंचे, 15 कारतूस, दो मोटरसाइकिल और करीब 23000 की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है.
पढ़ेंः भारत-चीन सीमा पर हिंसक झड़प में तेलंगाना के कर्नल सहित तीन शहीद
एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि घटना का मुख्य आरोपी कुलदीप सिंह फरार है. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने इनाम भी रखा है. घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ विभन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है.