ETV Bharat / state

बनबसा बॉर्डर पहुंचे नेपाली मजदूरों के साथ हुआ कुछ ऐसा, अपने देश के खिलाफ ही लगाने लगे नारे - नेपाली मजदूर ने बनबसा बॉर्डर पर किया हंगामा

देश के विभिन्न राज्यों से अपने देश नेपाल जाने के लिए सैकड़ों की संख्या में नेपाली मजदूर चंपावत जिले के बनबसा पहुंचे. इन मजदूरों को नेपाल सरकार द्वारा बॉर्डर सील करने के चलते स्थानीय प्रशासन ने नेपाल जाने से रोक दिया है. जिसके चलते नेपाली मजदूरों ने नेपाल सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

khatima news
नेपाली मजदूरों ने बनबसा बॉर्डर पर किया प्रदर्शन.
author img

By

Published : May 22, 2020, 4:45 PM IST

खटीमा: देश के विभिन्न राज्यों से अपने देश नेपाल जाने के लिए सैकड़ों की संख्या में नेपाली मजदूर चंपावत जिले के बनबसा पहुंचे. इन मजदूरों को नेपाल सरकार द्वारा बॉर्डर सील करने के चलते स्थानीय प्रशासन ने नेपाल जाने से रोक दिया है. जिसके चलते नेपाली मजदूरों ने नेपाल सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. वहीं बनबसा में स्थानीय प्रशासन ने नेपाली मजदूरों के लिए खाने की व्यवस्था की.

नेपाली मजदूरों ने बनबसा बॉर्डर पर किया प्रदर्शन.

देश में छूट के साथ जारी लॉकडॉउन 4.0 में लोगों की आवाजाही अचानक से बढ़ गई है. जिसके चलते अन्य राज्यों से बनबसा-उधम सिंह नगर बॉर्डर पर आज सैंकड़ों की संख्या में नेपाली नागरिक पहुंचे. वाहनों और पैदल मार्ग से बनबसा बॉर्डर पहुंचे ये नेपाली नागरिक स्थानीय प्रशासन से अपने देश जाने की मांग करने लगे.

वहीं, जब स्थानीय पुलिस प्रशासन ने नेपाली नागरिकों को समझाया कि नेपाल ने फिलहाल बॉर्डर को सील कर अपने नागरिकों की वतन वापसी पर रोक लगाई है, तो वे भड़क गए. अपने देश नेपाल न पहुंच पाने की पीड़ा में गुस्साए नेपाली नागरिकों ने बनबसा बॉर्डर पर अपने देश के खिलाफ ही प्रदर्शन शुरू कर दिया. साथ ही नेपाल सरकार को संदेश दिया कि वह उन्हें जल्दी अपने देश वापस बुलाएं.

यह भी पढ़ें: सोमेश्वर: खस्ताहाल सिंचाई नहरों को नहीं किया दुरुस्त, किसान की फसल हो रही बर्बाद

स्थानीय प्रशासन के समझाने पर सैंकड़ो की संख्या में बनबसा बॉर्डर पहुंचे नेपाली नागरिक शांत हुए. वहीं मित्र राष्ट्र की भूमिका का निर्वहन करते हुए बनबसा पुलिस ने बॉर्डर पर पहुंचे सभी नेपाली नागरिकों को भोजन-पानी उपलब्ध कराया. एसडीएम टनकपुर दयानंद सरस्वती ने इस मामले में कहा कि बनबसा बॉर्डर पर अचानक पहुंचे सैंकड़ों नेपाली नागरिकों समझाया गया है. नेपाल प्रशासन से वार्ता और सहमति के बाद ही इन्हें वापस इनके देश नेपाल भेजा जाएगा.

खटीमा: देश के विभिन्न राज्यों से अपने देश नेपाल जाने के लिए सैकड़ों की संख्या में नेपाली मजदूर चंपावत जिले के बनबसा पहुंचे. इन मजदूरों को नेपाल सरकार द्वारा बॉर्डर सील करने के चलते स्थानीय प्रशासन ने नेपाल जाने से रोक दिया है. जिसके चलते नेपाली मजदूरों ने नेपाल सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. वहीं बनबसा में स्थानीय प्रशासन ने नेपाली मजदूरों के लिए खाने की व्यवस्था की.

नेपाली मजदूरों ने बनबसा बॉर्डर पर किया प्रदर्शन.

देश में छूट के साथ जारी लॉकडॉउन 4.0 में लोगों की आवाजाही अचानक से बढ़ गई है. जिसके चलते अन्य राज्यों से बनबसा-उधम सिंह नगर बॉर्डर पर आज सैंकड़ों की संख्या में नेपाली नागरिक पहुंचे. वाहनों और पैदल मार्ग से बनबसा बॉर्डर पहुंचे ये नेपाली नागरिक स्थानीय प्रशासन से अपने देश जाने की मांग करने लगे.

वहीं, जब स्थानीय पुलिस प्रशासन ने नेपाली नागरिकों को समझाया कि नेपाल ने फिलहाल बॉर्डर को सील कर अपने नागरिकों की वतन वापसी पर रोक लगाई है, तो वे भड़क गए. अपने देश नेपाल न पहुंच पाने की पीड़ा में गुस्साए नेपाली नागरिकों ने बनबसा बॉर्डर पर अपने देश के खिलाफ ही प्रदर्शन शुरू कर दिया. साथ ही नेपाल सरकार को संदेश दिया कि वह उन्हें जल्दी अपने देश वापस बुलाएं.

यह भी पढ़ें: सोमेश्वर: खस्ताहाल सिंचाई नहरों को नहीं किया दुरुस्त, किसान की फसल हो रही बर्बाद

स्थानीय प्रशासन के समझाने पर सैंकड़ो की संख्या में बनबसा बॉर्डर पहुंचे नेपाली नागरिक शांत हुए. वहीं मित्र राष्ट्र की भूमिका का निर्वहन करते हुए बनबसा पुलिस ने बॉर्डर पर पहुंचे सभी नेपाली नागरिकों को भोजन-पानी उपलब्ध कराया. एसडीएम टनकपुर दयानंद सरस्वती ने इस मामले में कहा कि बनबसा बॉर्डर पर अचानक पहुंचे सैंकड़ों नेपाली नागरिकों समझाया गया है. नेपाल प्रशासन से वार्ता और सहमति के बाद ही इन्हें वापस इनके देश नेपाल भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.