नानकमत्ता: ऐतिहासिक गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में सिख महासभा ने बैठक की. जिसमें नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष पर नियमों का पालन ना करने का आरोप लगाया गया है. साथ ही महासभा का कहना है कि वे किसी भी कीमत पर कमेटी पर डेरा कार सेवा का कब्जा नहीं होने देंगे.
नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के गठन को लेकर तराई सिख महासभा ने सिख संगत के साथ 2008 से संघर्ष शुरू किया था. जिसके बाद उच्च न्यायालय के आदेशानुसार 22-12-16 को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का कार्यभार जसविंदर सिंह ने संभाला.
पढ़ें- 4200 करोड़ रुपये से होगा उत्तराखंड के 17 शहरों का 'कायाकल्प', ऋषिकेश को मिलेंगे 2100 करोड़
तराई सिख महासभा का कहना है कि संविधान के अनुसार अध्यक्ष का दायित्व होता है कि कमेटी के नियमों को लागू करवा कर उसके अनुरूप कार्य किया जाएं. लेकिन ना तो पूर्व अध्यक्ष जसविंदर सिंह ने नियमों का पालन किया और ना ही वर्तमान अध्यक्ष सेवा सिंह द्वारा नियमों का पालन किया जा रहा है.
तराई सिख महासभा ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वे अध्यक्ष सेवा सिंह को संविधान के अनुरूप कार्य करने का अनुरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि कमेटी के सभी कार्य कमेटी में प्रस्ताव लाकर ही किये जाएं. साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि वे किसी भी कीमत पर कमेटी पर डेरा कार सेवा का कब्जा नहीं होने देंगे.