रुद्रपुर: सांसद अजय भट्ट आज एक दिवसीय दौरे पर उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान वह जिला पंचायत बोर्ड बैठक में शामिल हुए. साथ ही रुद्रपुर किच्छा रोड स्थित एक निजी अस्पताल में 100 बेड के मल्टी स्पेशलिटी भवन का शुभारंभ किया. इस मौके पर डॉक्टरों के लिए निर्माणाधीन आवासीय भवन और छात्रावास का भी भूमि पूजन किया गया.
अजय भट्ट ने कहा कि सांसद बनने के बाद वह आज पहली बार रुद्रपुर में जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में हिस्सा ले रहे हैं. जिला पंचायत सदस्यों से परिचय कर रहे है. वहीं, अजय भट्ट ने सीएम से हरक सिंह रावत की नाराजगी को लेकर कहा कि हरक सिंह रावत कैबिनेट में मंत्री हैं. हम सब एक नाव पर ही बैठे हैं. हरक सिंह रावत से बात कर उन्हें समझा लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: मसूरी शिफन कोर्ट विस्थापन को लेकर गणेश जोशी और प्रदीप भंडारी में नोकझोंक
जिसके बाद अजय भट्ट का काफिला रुद्रपुर-किच्छा रोड स्थित निजी अस्पताल पहुंचा, जहां उन्होंने 100 बेड के मल्टी स्पेशलिटी वार्ड का शुभारंभ किया. साथ ही इस मौके पर डॉक्टरों हेतु निर्माणाधीन आवासीय भवन व छात्रों के लिए छात्रावास का भूमि पूजन भी किया गया.