ETV Bharat / state

स्कॉर्पियो से ले जाई जा रही थी 25 पेटी शराब, कोटद्वार पुलिस ने एक दबोचा, दूसरा फरार - Liquor smuggling by scorpio car in Kotdwar

कोटद्वार में पुलिस को चकमा देते हुए दो आरोपी हूटर लगी स्कॉर्पियो से शराब लेकर जा रहे थे. ताकि किसी को कोई शक न हो, लेकिन कोटद्वार बाजार चौकी प्रभारी ने जब इस सायरन बजाते स्कॉर्पियो को देखा तो उन्हें शक हुआ. जब पुलिस ने कार रोकने की कोशिश की तो आरोपी भागने लगे. जिसका पीछा करते हुए पुलिस ने कार से 25 पेटी शराब जब्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दूसरा आरोपी भाग निकला.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 8:24 PM IST

कोटद्वार: फिल्मी अंदाज में तस्कर पुलिस के वाहन में शराब लेकर आ रहे थे. तभी कोटद्वार बाजार चौकी प्रभारी को झंडा चौक पर पुलिस का वाहन सायरन बजाते दिखा, जो उन्हें संदेह पूर्ण लगा. जिसके बाद पुलिस ने को रोका तो चालक ने गाड़ी को लालबत्ती से बालाजी मंदिर की ओर मोड़ दिया. जिसका पुलिस ने पीछा करते हुए बालाजी मंदिर के समीप वाहन को रोक लिया. वहीं, एक कार सवार मौके से फरार हो गया. जबकि, पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

वाहन चालक से पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. जिसके बाद कोटद्वार बाजार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कैलाश सेमवाल ने स्कार्पियों (DL7CM 2807) को कब्जे में लेकर कोतवाली ले गए. वाहन की जांच की तो 25 पेटी चंडीगढ़ ब्रांड की शराब मिली. यह शराब सोनीपत से पौड़ी जनपद के पहाड़ी क्षेत्र में सप्लाई के लिए ले जा रहा था. पुलिस ने स्कॉर्पियो से सुभाष विकल (32 वर्ष) पुत्र सुरेंद्र सिंह, निवासी अमित नगर भूड़बराल, थाना प्रतापपुर, जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया. जबकि, दूसरा व्यक्ति राहुल पुत्र सतपाल, निवासी उमेश कॉलोनी, जिला हापुड़, उत्तर प्रदेश युवक मौके फरार हो गया.

ये भी पढ़ें: 7 किलो चरस के साथ पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार

कोटद्वार कोतवाली पुलिस प्रभारी विजय सिंह ने कहा अभियुक्तों पर 204/2022 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम 419/420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. युवकों ने वाहन पर हूटर लगाया था. ताकि कोई भी सरकारी कर्मचारी वाहन को जांच के लिए न रोकें. वहीं, युवकों ने खाकी रंग की टोपी और आई कार्ड भी रखा था. जिस वजह से कोई जांच करें तो आसानी से बच सकें. पुलिस ने 25 पेटी में 300 बोतल अवैध शराब जब्त किया है. पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ कर रही है. वहीं, दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही. साथ ही अभियुक्तों का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है.

कोटद्वार: फिल्मी अंदाज में तस्कर पुलिस के वाहन में शराब लेकर आ रहे थे. तभी कोटद्वार बाजार चौकी प्रभारी को झंडा चौक पर पुलिस का वाहन सायरन बजाते दिखा, जो उन्हें संदेह पूर्ण लगा. जिसके बाद पुलिस ने को रोका तो चालक ने गाड़ी को लालबत्ती से बालाजी मंदिर की ओर मोड़ दिया. जिसका पुलिस ने पीछा करते हुए बालाजी मंदिर के समीप वाहन को रोक लिया. वहीं, एक कार सवार मौके से फरार हो गया. जबकि, पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

वाहन चालक से पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. जिसके बाद कोटद्वार बाजार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कैलाश सेमवाल ने स्कार्पियों (DL7CM 2807) को कब्जे में लेकर कोतवाली ले गए. वाहन की जांच की तो 25 पेटी चंडीगढ़ ब्रांड की शराब मिली. यह शराब सोनीपत से पौड़ी जनपद के पहाड़ी क्षेत्र में सप्लाई के लिए ले जा रहा था. पुलिस ने स्कॉर्पियो से सुभाष विकल (32 वर्ष) पुत्र सुरेंद्र सिंह, निवासी अमित नगर भूड़बराल, थाना प्रतापपुर, जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया. जबकि, दूसरा व्यक्ति राहुल पुत्र सतपाल, निवासी उमेश कॉलोनी, जिला हापुड़, उत्तर प्रदेश युवक मौके फरार हो गया.

ये भी पढ़ें: 7 किलो चरस के साथ पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार

कोटद्वार कोतवाली पुलिस प्रभारी विजय सिंह ने कहा अभियुक्तों पर 204/2022 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम 419/420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. युवकों ने वाहन पर हूटर लगाया था. ताकि कोई भी सरकारी कर्मचारी वाहन को जांच के लिए न रोकें. वहीं, युवकों ने खाकी रंग की टोपी और आई कार्ड भी रखा था. जिस वजह से कोई जांच करें तो आसानी से बच सकें. पुलिस ने 25 पेटी में 300 बोतल अवैध शराब जब्त किया है. पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ कर रही है. वहीं, दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही. साथ ही अभियुक्तों का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.