ETV Bharat / state

काशीपुर: विधायक चीमा ने किया आठ सड़कों का किया शिलान्यास - काशीपुर में सड़क का शिलान्यास

काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा ने विधानसभा क्षेत्र की आठ सड़कों व एक नाले का शिलान्यास किया. इन निर्माण कार्यों पर 105 लाख रुपये की लागत आयेगी.

kashipur
विधायक ने किया सड़कों और नाले का शिलान्यास
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 8:57 AM IST

काशीपुर: शहर में आठ सड़कों और एक नाले का शिलान्यास किया गया. योजनाओं का शिलान्यास काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा ने किया. वहीं, इन योजनाओं में कुल 105 रुपए की लागत का अनुमान लगाया गया है. विकासकार्यों के पूरा होने के बाद स्थानीय लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा.

पढ़ें- उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने 4 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

विधायक ने जिन सड़कों का शिलान्यास किया है उनमें वार्ड न. 40 में मानपुर रोड से कचनाल गाजी गुरूद्वारा तक 180 मी. टायल रोड, ग्राम मानपुर में मानपुर रोड से विरेन्द्र सिंह के घर तक 75 मी. टायल रोड, मानपुर तिवारी कालोनी में 250 मी. नाला, ग्राम फिरोजपुर में किशनलाल के मकान से जगबीर के मकान तक 50 मी., ग्राम बांसखेड़ा कलां चांदा फार्म में मुख्य मार्ग से जगबीर सिंह चौधरी के मकान तक 165 मी., ग्राम गिन्नीखेड़ा में रेलवे लाईन से सुरिन्दर सिंह के डेरे तक 240 मी., कश्मीर सिंह बलविंदर सिंह आदि के डेरों तक 100 मी. एवं कृपाल सिंह, गुरदीप सिंह आदि के डेरों तक 190 मी. तथा ग्राम पच्चावाला में लटूर सिंह के मकान से हरकिशन के मकान तक 75 मी. टायल मार्गों का शिलान्यास शामिल है.

विधायक ने बताया कि इन निर्माण कार्यो पर 105 लाख रू. की लागत आयेगी. शिलान्यास के दौरान सामाजिक दूरी का भी विशेष ध्यान रखा गया.

काशीपुर: शहर में आठ सड़कों और एक नाले का शिलान्यास किया गया. योजनाओं का शिलान्यास काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा ने किया. वहीं, इन योजनाओं में कुल 105 रुपए की लागत का अनुमान लगाया गया है. विकासकार्यों के पूरा होने के बाद स्थानीय लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा.

पढ़ें- उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने 4 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

विधायक ने जिन सड़कों का शिलान्यास किया है उनमें वार्ड न. 40 में मानपुर रोड से कचनाल गाजी गुरूद्वारा तक 180 मी. टायल रोड, ग्राम मानपुर में मानपुर रोड से विरेन्द्र सिंह के घर तक 75 मी. टायल रोड, मानपुर तिवारी कालोनी में 250 मी. नाला, ग्राम फिरोजपुर में किशनलाल के मकान से जगबीर के मकान तक 50 मी., ग्राम बांसखेड़ा कलां चांदा फार्म में मुख्य मार्ग से जगबीर सिंह चौधरी के मकान तक 165 मी., ग्राम गिन्नीखेड़ा में रेलवे लाईन से सुरिन्दर सिंह के डेरे तक 240 मी., कश्मीर सिंह बलविंदर सिंह आदि के डेरों तक 100 मी. एवं कृपाल सिंह, गुरदीप सिंह आदि के डेरों तक 190 मी. तथा ग्राम पच्चावाला में लटूर सिंह के मकान से हरकिशन के मकान तक 75 मी. टायल मार्गों का शिलान्यास शामिल है.

विधायक ने बताया कि इन निर्माण कार्यो पर 105 लाख रू. की लागत आयेगी. शिलान्यास के दौरान सामाजिक दूरी का भी विशेष ध्यान रखा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.