रुद्रप्रयाग: आज 25 जनवरी का दिन बहुत अहम है, आज नगर निकाय चुनावों की मतगणना होनी है. मतगणना को लेकर जहां अधिकारी और कर्मचारी मुस्तैदी के साथ तैयारियों में जुटे हुए हैं, वहीं प्रत्याशी और उनके समर्थक भी जीत के सुनहरे सपने देख रहे हैं. यहां तक कि शहर, गली-मोहल्लों में चुनाव नतीजों की चर्चाएं हो रही हैं और हर कोई अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत को लेकर भगवान से प्रार्थना कर रहा है.
रुद्रप्रयाग में हुई सबसे ज्यादा 71.15 फीसदी वोटिंग: रुद्रप्रयाग जिले में एक नगर पालिका और चार नगर पंचायतों में 71.15 प्रतिशत मतदान हुआ है. यहां 18,237 मतदाताओं में 12,871 मतदाताओं ने ही मत का प्रयोग किया. नगर पालिका में 7837 वोटरों में 5470 वोटरों ने अपने मत का प्रयोग किया, जबकि नगर पंचायत अगस्त्यमुनि में 3735 वोटरों में 2578 मतदाताओं ने ही अपने मत का प्रयोग किया. नगर पंचायत तिलवाड़ा में 2133 वोटर में 1498 और नगर पंचायत ऊखीमठ में 2280 वोटरों में 1696 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया.
रुद्रप्रयाग में 77 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज: नवगठित नगर पंचायत गुप्तकाशी में 2252 वोटरों में 1629 वोटर ही मतदान केंद्रों में पहुंचे. मतदान में 6448 महिलाओं और 6423 पुरूषों ने भाग लिया. नगर पालिका और नगर पंचायतों में हुई वोटिंग के बाद आज इन वोटों की गिनती होनी है. पांच निकायों में अध्यक्ष के 16 और सभासद के 61 को मिलाकर 77 प्रत्याशियों के मतों की गणना होनी है.
मतगणना के लिए प्रशासन मुस्तैद: इस बार के चुनाव में महिलाओं और पुरूषों ने बराबर की हिस्सेदारी निभाई, मतगणना को लेकर प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ जुटा हुआ है. तो पुलिस की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी और उनके समर्थक भी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं, जबकि अशोक चौधरी की माने तो जनता ने इस बार रुद्रप्रयाग के विकास को लेकर वोट किया है.
इसके अलावा नगर पंचायत ऊखीमठ, तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि के साथ नवगठित नगर पंचायत गुप्तकाशी में भी मतगणना को लेकर गली-मोहल्लों से लेकर बाजारों में अलग-अलग आंकड़े निकाले जा रहे हैं. बहरहाल, कुछ ही समय में आने वाले नतीजे तमाम अटकलों को दूर कर तस्वीर साफ कर देंगे.
ये भी पढ़ें- आज होगी निकाय चुनाव के लिए मतगणना, किसके सिर सजेगा ताज, आज खुलेगा राज
ये भी पढ़ें- 54 मतगणना केंद्र, 6,366 कर्मचारी, 5405 कैंडिडेट्स, आज होगी निकाय चुनाव की काउंटिंग