ETV Bharat / state

उत्तराखंड निकाय चुनाव में किसके सिर सजेगा ताज? आज खुलेगा राज - NIKAY CHUNAV COUNTING 2025

नगर निकाय चुनाव में किसके सिर सजेगा जीत का ताज, इसको लेकर इंतजार की घड़ी खत्म हो गई.

Uttarakhand Nikay Chunav 2025
उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 25, 2025, 7:16 AM IST

Updated : Jan 25, 2025, 9:17 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड के 100 नगर निकायों के चुनाव के लिए मतगणना जारी है. आज करीब 5405 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. किसके सिर सजेगा ताज, इसको लेकर जनता, कार्यकर्ता और प्रत्याशियों में उत्सुकता बनी हुई है. प्रदेश में काउंटिंग के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए गए. मतदान केंद्रों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में कुल 30,29,028 मतदाता में से 19,81,200 मतदाताओं ने वोटिंग की है. आज 8 बजे से शुरू मतगणना में 19,81,200 मत प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

प्रदेश में 65.41 फीसदी हुआ मतदान: गौर हो कि उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है. जिसके लिए निर्वाचन आयोग ने अपनी सभी तैयारियों को पूरी कर ली हैं. वहीं उत्तराखंड में 100 निकायों की मतगणना 54 मतगणना केंद्रों पर होगी. वोटों की काउंटिंग के लिए 6366 कर्मचारियों की तैनाती की गई है. प्रदेश में बैलेट पेपर से वोटिंग प्रक्रिया हुई है. वहीं निकाय चुनाव में पूरे प्रदेश में 65.41 फीसदी मतदान हुआ है. उधमसिंह नगर में सबसे अधिक 71.70 फीसदी मतदान हुआ, धर्मनगरी हरिद्वार में 70.87 फीसदी वोटिंग हुई. निकाय चुनाव में सबसे कम मतदान राजधानी देहरादून में 58.56 फीसदी हुआ.

मतदान को लेकर लोगों में दिखा उत्साह: राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में कुल 30,29,028 वोटर हैं. जिसमें से 19,81,200 वोटर्स ने वोट किया. प्रदेश के नगर निकायों में कुल 9,97,509 पुरुष वोटर और 9,83,601 महिला वोटर्स के साथ ही 90 अन्य मतदाताओं ने वोटिंग की. प्रदेश की 100 नगर निकायों में कुल 14,67,553 महिला मतदाता में से 9,83,601 महिला मतदाताओं ने वोटिंग की. निकाय चुनाव में कुल 67.02 फीसदी महिला वोटर्स ने वोट किया. इन नगर निकायों में कुल 15,60,947 पुरुष वोटर्स हैं. जिसमें से 9,97,509 पुरुष वोटर्स ने वोट किया. कुल 63.90 फीसदी पुरुष मतदाताओं ने वोटिंग की.

देहरादून में 4 लाख से ज्यादा वोटों की होगी गिनती: देहरादून नगर निगम की बात करें तो यहां मतगणना को लेकर अलग-अलग हाल में वोटों की गिनती के लिए व्यवस्था बनाई गई है. निर्वाचन आयोग द्वारा बनाई गई व्यवस्था के अनुसार सुबह करीब 12 से वार्डों के परिणाम आने लगेंगे, और गिनती के बाद चुनाव परिणाम का ये सिलसिला रात 10 से 11 बजे तक चलता रहेगा. देहरादून नगर निगम के 100 वार्डों के अलावा मेयर पद पर भी चुनाव परिणाम शनिवार यानि आज आने हैं. निकाय चुनाव के लिए मतगणना शनिवार को सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. सुबह सबसे पहले पोस्टल बैलेट खोले जाएंगे. देहरादून में मतगणना के लिए रेंजर्स ग्राउंड में व्यवस्था की गई है. जहां पर एक साथ सबसे पहले पोस्टल बैलेट और फिर मतपत्रों की गिनती की जाएगी. वोटों की गिनती के लिए अलग अलग फेज में गिनती का काम किया जाना तय है.

आरओ को एक हॉल की जिम्मेदारी: मतगणना स्थल पर देहरादून नगर निगम में कुल 432000 वोटों की गिनती की जानी है, जाहिर है कि इतनी बड़ी संख्या में मत पत्रों की गिनती करने में काफी समय लगने वाला है. इस बार वोटों की गिनती के लिए 7 हाल बनाए गए हैं, प्रत्येक हाल में गिनती के लिए 15 टेबल मौजूद रहेंगे. इस तरह इस बार कुल 105 टेबलों पर 4 लाख 32 हजार मत पत्रों की गिनती होगी. मतगणना स्थल पर हर आरओ को एक हॉल की जिम्मेदारी दी गई है, इस तरह आरओ के जिम्मे 15 टेबल होंगी.

देहरादून में इतने लगाए गए टेबल: इसी तरह गिनती के लिए एक वार्ड को 3 टेबल दी गई है. इस तरह एक हाल में 5 वार्ड के वोटों की गिनती की जाएगी, इस तरह 7 हाल में पहले फेज में 35 वार्डों की गिनती हो सकेगी. साल 2018 में नगर निगम देहरादून में करीब 350000 वोटों की गिनती हुई थी. तब भी निर्वाचन आयोग ने मतगणना के लिए 7 हॉल बनाए थे लेकिन तब 1 हॉल में 14 टेबल ही थीं. जबकि इस बार एक टेबल बढ़ाते हुए इनकी संख्या 15 की गई है. साल 2018 में मतगणना अगले दिन तक चली थी और करीब 20 घंटे बाद मेयर और बाकी कुछ वार्डों के चुनाव परिणाम आए थे.

इन वार्डों का परिणाम आएगा सबसे पहले: नगर निगम देहरादून में सबसे पहले वार्ड संख्या 1 से 5, 16 से 20, 31 से 35, वार्ड 46 से 50, वार्ड 61 से 65, वार्ड 76 से 80, और वार्ड 91 से 95 की गिनती होगी. यानी इन्हीं वार्डों में परिणाम भी सबसे पहले आएंगे. उम्मीद की जा रही है कि दिन में 12 बजे से लेकर 1:00 बजे के बीच इन वार्डो में परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. इसके बाद अगले चरण में बाकी 35 वार्डों की गिनती होगी.

जिसमें वार्ड संख्या 6 से 10, 21 से 25, 36 से 40, 51 से 55, 66 से 70, एकादशी से 85 और वार्ड 95 से 100 की गिनती की जाएगी. इनका परिणाम भी शाम करीब 6 बजे तक आने की उम्मीद है. जबकि तीसरे और सबसे आखिरी चरण में 30 वार्डों की गिनती होगी. जिसमें वार्ड संख्या 11 से 15, 26 से 30, 41 से 45, 56 से 60, 71 से 75 और 86 से 90 की गिनती की जाएगी. इन 30 वार्ड में भी रात करीब 11 तक परिणाम आने की उम्मीद है.
पढ़ें-

निकाय चुनाव वोटिंग में पार हुई सारी हदें, यूपी-बिहार जैसा दिखा मंजर, विवादों की लंबी फेहरिस्त

हरीश रावत निकाय चुनाव में चाह कर भी नहीं कर पाए वोट, इसे ठहराया जिम्मेदार, जानिए ईटीवी भारत से क्या बोले हरदा

देहरादून: उत्तराखंड के 100 नगर निकायों के चुनाव के लिए मतगणना जारी है. आज करीब 5405 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. किसके सिर सजेगा ताज, इसको लेकर जनता, कार्यकर्ता और प्रत्याशियों में उत्सुकता बनी हुई है. प्रदेश में काउंटिंग के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए गए. मतदान केंद्रों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में कुल 30,29,028 मतदाता में से 19,81,200 मतदाताओं ने वोटिंग की है. आज 8 बजे से शुरू मतगणना में 19,81,200 मत प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

प्रदेश में 65.41 फीसदी हुआ मतदान: गौर हो कि उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है. जिसके लिए निर्वाचन आयोग ने अपनी सभी तैयारियों को पूरी कर ली हैं. वहीं उत्तराखंड में 100 निकायों की मतगणना 54 मतगणना केंद्रों पर होगी. वोटों की काउंटिंग के लिए 6366 कर्मचारियों की तैनाती की गई है. प्रदेश में बैलेट पेपर से वोटिंग प्रक्रिया हुई है. वहीं निकाय चुनाव में पूरे प्रदेश में 65.41 फीसदी मतदान हुआ है. उधमसिंह नगर में सबसे अधिक 71.70 फीसदी मतदान हुआ, धर्मनगरी हरिद्वार में 70.87 फीसदी वोटिंग हुई. निकाय चुनाव में सबसे कम मतदान राजधानी देहरादून में 58.56 फीसदी हुआ.

मतदान को लेकर लोगों में दिखा उत्साह: राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में कुल 30,29,028 वोटर हैं. जिसमें से 19,81,200 वोटर्स ने वोट किया. प्रदेश के नगर निकायों में कुल 9,97,509 पुरुष वोटर और 9,83,601 महिला वोटर्स के साथ ही 90 अन्य मतदाताओं ने वोटिंग की. प्रदेश की 100 नगर निकायों में कुल 14,67,553 महिला मतदाता में से 9,83,601 महिला मतदाताओं ने वोटिंग की. निकाय चुनाव में कुल 67.02 फीसदी महिला वोटर्स ने वोट किया. इन नगर निकायों में कुल 15,60,947 पुरुष वोटर्स हैं. जिसमें से 9,97,509 पुरुष वोटर्स ने वोट किया. कुल 63.90 फीसदी पुरुष मतदाताओं ने वोटिंग की.

देहरादून में 4 लाख से ज्यादा वोटों की होगी गिनती: देहरादून नगर निगम की बात करें तो यहां मतगणना को लेकर अलग-अलग हाल में वोटों की गिनती के लिए व्यवस्था बनाई गई है. निर्वाचन आयोग द्वारा बनाई गई व्यवस्था के अनुसार सुबह करीब 12 से वार्डों के परिणाम आने लगेंगे, और गिनती के बाद चुनाव परिणाम का ये सिलसिला रात 10 से 11 बजे तक चलता रहेगा. देहरादून नगर निगम के 100 वार्डों के अलावा मेयर पद पर भी चुनाव परिणाम शनिवार यानि आज आने हैं. निकाय चुनाव के लिए मतगणना शनिवार को सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. सुबह सबसे पहले पोस्टल बैलेट खोले जाएंगे. देहरादून में मतगणना के लिए रेंजर्स ग्राउंड में व्यवस्था की गई है. जहां पर एक साथ सबसे पहले पोस्टल बैलेट और फिर मतपत्रों की गिनती की जाएगी. वोटों की गिनती के लिए अलग अलग फेज में गिनती का काम किया जाना तय है.

आरओ को एक हॉल की जिम्मेदारी: मतगणना स्थल पर देहरादून नगर निगम में कुल 432000 वोटों की गिनती की जानी है, जाहिर है कि इतनी बड़ी संख्या में मत पत्रों की गिनती करने में काफी समय लगने वाला है. इस बार वोटों की गिनती के लिए 7 हाल बनाए गए हैं, प्रत्येक हाल में गिनती के लिए 15 टेबल मौजूद रहेंगे. इस तरह इस बार कुल 105 टेबलों पर 4 लाख 32 हजार मत पत्रों की गिनती होगी. मतगणना स्थल पर हर आरओ को एक हॉल की जिम्मेदारी दी गई है, इस तरह आरओ के जिम्मे 15 टेबल होंगी.

देहरादून में इतने लगाए गए टेबल: इसी तरह गिनती के लिए एक वार्ड को 3 टेबल दी गई है. इस तरह एक हाल में 5 वार्ड के वोटों की गिनती की जाएगी, इस तरह 7 हाल में पहले फेज में 35 वार्डों की गिनती हो सकेगी. साल 2018 में नगर निगम देहरादून में करीब 350000 वोटों की गिनती हुई थी. तब भी निर्वाचन आयोग ने मतगणना के लिए 7 हॉल बनाए थे लेकिन तब 1 हॉल में 14 टेबल ही थीं. जबकि इस बार एक टेबल बढ़ाते हुए इनकी संख्या 15 की गई है. साल 2018 में मतगणना अगले दिन तक चली थी और करीब 20 घंटे बाद मेयर और बाकी कुछ वार्डों के चुनाव परिणाम आए थे.

इन वार्डों का परिणाम आएगा सबसे पहले: नगर निगम देहरादून में सबसे पहले वार्ड संख्या 1 से 5, 16 से 20, 31 से 35, वार्ड 46 से 50, वार्ड 61 से 65, वार्ड 76 से 80, और वार्ड 91 से 95 की गिनती होगी. यानी इन्हीं वार्डों में परिणाम भी सबसे पहले आएंगे. उम्मीद की जा रही है कि दिन में 12 बजे से लेकर 1:00 बजे के बीच इन वार्डो में परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. इसके बाद अगले चरण में बाकी 35 वार्डों की गिनती होगी.

जिसमें वार्ड संख्या 6 से 10, 21 से 25, 36 से 40, 51 से 55, 66 से 70, एकादशी से 85 और वार्ड 95 से 100 की गिनती की जाएगी. इनका परिणाम भी शाम करीब 6 बजे तक आने की उम्मीद है. जबकि तीसरे और सबसे आखिरी चरण में 30 वार्डों की गिनती होगी. जिसमें वार्ड संख्या 11 से 15, 26 से 30, 41 से 45, 56 से 60, 71 से 75 और 86 से 90 की गिनती की जाएगी. इन 30 वार्ड में भी रात करीब 11 तक परिणाम आने की उम्मीद है.
पढ़ें-

निकाय चुनाव वोटिंग में पार हुई सारी हदें, यूपी-बिहार जैसा दिखा मंजर, विवादों की लंबी फेहरिस्त

हरीश रावत निकाय चुनाव में चाह कर भी नहीं कर पाए वोट, इसे ठहराया जिम्मेदार, जानिए ईटीवी भारत से क्या बोले हरदा

Last Updated : Jan 25, 2025, 9:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.