काशीपुरः स्वास्थ्य विभाग ने बड़े स्तर पर डॉक्टरों का फेरबदल किया है. इसी क्रम में काशीपुर के सीएमएस डॉ. बीके टम्टा को पदोन्नति देकर हरिद्वार का अपर मुख्य चिकित्साधिकारी बनाया तो गया है लेकिन काफी दिन बाद भी वह सीएमएस रिलीव नहीं हुए हैं. बीके टम्टा के रिलीव नहीं होने से डॉ. पीके सिन्हा को अभी तक सीएमएस का चार्ज नहीं मिल पाया है. जिसके चलते काशीपुर में सीएमएस की सीट पर रार बनी हुई है.
बता दें कि बीते 8 जनवरी को काशीपुर के एलटी भट्ट राजकीय अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डॉ. बीके टम्टा का तबादला हरिद्वार हो गया था. उन्हें वहां पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी बनाया गया था. जबकि, अस्पताल में ही तैनात डॉ. पवन कुमार सिन्हा को सीएमएस बनाने के आदेश मिले थे. इधर, तबादले हुए 25 दिन से भी ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी डॉ. बीके टम्टा रिलीव नहीं हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः AIIMS समेत चार जगहों पर आयकर विभाग की कार्रवाई, TDS में मिली गड़बड़ियां
डॉ. बीके टम्टा की मानें तो वे हरिद्वार में एसीएमओ के पद पर न जाकर कहीं और की पोस्टिंग चाहते हैं. उन्होंने अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए शासन को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के पद पर उनका ट्रांसफर नहीं करने का अनुरोध किया है. साथ ही उन्होंने शासन से पत्र व्यवहार कर अन्यत्र ट्रांसफर करने की मांग भी की है.
वहीं, डॉक्टर पवन कुमार सिन्हा के मुताबिक सीएमएस डॉ. बीके टम्टा अभी रिलीव नहीं हुए हैं. रिलीव होंने के बाद ही वे पदभार ग्रहण करेंगे. ऐसे में डॉ. वीके टम्टा के रिलीव नहीं होने से काशीपुर के लक्ष्मण दत्त भट्ट राजकीय अस्पताल में सीएमएस की सीट पर रार बनी हुई है.