काशीपुर: आईटीआई थाना पुलिस ने बीते दिनों महुआखेड़ा गंज स्थित बंद पड़ी फैक्ट्री से ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्डों के साथ मारपीट कर ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अभी एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
आईटीआई थाने में मामले का खुलासा थाना प्रभारी विद्यादत्त जोशी ने किया. उन्होंने बताया बीती 30 और 31 जनवरी की रात नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने महुआखेड़ा गंज स्थित बंद पड़ी सूर्या फैक्ट्री में दो सुरक्षा गार्डों के साथ मारपीट और बंधक बनाकर फैक्ट्री के ट्रांसफार्मर से क्वाइल व तेल निकालकर लूट की घटना को अंजाम दिया. जिस संबंध में थाने में धारा 342/394 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.
पढ़ें- NEET PG 2022 Postponed: स्वास्थ्य मंत्रालय का फैसला: नीट पीजी परीक्षा 2022 स्थगित
जिसके बाद थाना आईटीआई पुलिस ने घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस ने चेकिंग के दौरान पैगा पुलिस चौकी क्षेत्र के ठाकुरद्वारा मोड़ तिराहा पैगा बॉर्डर से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से फैक्ट्री से लूटा गया माल बरामद किया. गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उनके साथ घटना में अभियुक्त शराफत भी था. इस घटना के बाद उन चारों ने सरवरखेडा में भी ट्रांसफार्मर से तेल व क्वाइल चोरी किया.