रुद्रपुर: कुमाऊं आईजी अजय रौतेला वार्षिक निरीक्षण को लेकर तीन दिवयीय दौरे पर जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया और खामियों को दूर करने के अधिकारियों का निर्देश दिए. वहीं, उन्होंने पुलिस लाइन में बनाए गए 8 बेड के कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ भी किया.
कुमाऊं आईजी अजय रौतेला तीन दिवशीय दौरे पर रुद्रपुर पहुंचे. उन्होंने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया. इसके अलावा पुलिस लाइन में बने भोजनालय, नानक सागर बैरक, शारदा बैरक और प्रतिसार निरीक्षक समेत तमाम दफ्तरों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बैरक में लगे पंखों और लाइटों के खराब होने पर अधिकारियों को फटकार लगाई.
ये भी पढ़ें: SFI सम्मेलन में छात्रों को एकजुट होने का आह्वान, बांटने की राजनीति से दूर रहने की नसीहत
वहीं, आईजी अजय रौतेला ने गंदगी को लेकर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए पुलिस लाइन में बनी नालियों को जल्द ठीक करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने सीओ पुलिस लाइन को जमकर फटकार भी लगाई. इस मौके पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर समेत पुलिस के सभी आलाधिकारी मौजूद रहे.