खटीमा: उधमसिंह नगर के सीमांत क्षेत्र खटीमा के जंगलों से लकड़ी की तस्करी लगातार जारी है. वहीं लकड़ी तस्करों ने बुधवार रात खटीमा वन रेंज की छीनी गोठ कंपार्टमेंट में खैर के बेशकीमती पेड़ों पर आरी चलाई. वहीं सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम के पहुंचने से तस्कर लाखों रुपए की खैर की लकड़ी ले जाने में असफल रहे. वहीं वन विभाग ने खैर की लकड़ी के साथ मौके से दो साइकिल भी जब्त किए हैं.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस पर भड़के अजय भट्ट, कहा- उन्हें गैरसैंण पर बोलने का कोई हक नहीं
खटीमा वन रेंज में जंगलों से लकड़ी का अवैध कटान रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ दिन पहले जहां खटीमा के अमाउं क्षेत्र में लाखों की अवैध सागौन की लकड़ी वन विभाग द्वारा पकड़ी गई थी. वहीं अब बनबसा छीनी गोठ कंपार्टमेंट के जंगल में तस्करों ने खैर के कई पेड़ों पर आरी चलाई है. वहीं वन विभाग की टीम ने रात में छापेमारी कर मौके से काटी गई बेशकीमती खैर की लकड़ी को बरामद किया.
हालांकि लकड़ी काटने वाले तस्कर मौके से भागने में सफल रहे. वन विभाग ने इस मामले में अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल विभाग इस मामले की जांच गहनता से कर रहा है.