खटीमा: कोतवाली के 17 मील पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम बनगवां में दो परिवारों के बीच आपसी विवाद में कुल्हाड़ी चली. जिसमें एक पक्ष के हरनेक सिंह के सिर में कुल्हाड़ी लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों और परिजनों ने घायल हरनेक सिंह को खटीमा नागरिक चिकित्सालय पहुंचाया. जहां उसका उपचार किया जा रहा है. मामले में पुलिस ने पीड़ित की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दिया है.
घायल हरनेक सिंह की पत्नी परमजीत कौर ने बताया कि पहले से चल रहे विवाद में हरनेक सिंह को रास्ते में घेरा गया. जिसके बाद उसके सिर पर कुल्हाड़ी मारकर उसे जान से मारने का प्रयास किया गया. बाद में ग्रामीणों के बीच-बचाव के बाद उसे बचाया गया. साथ ही पीड़िता का कहना है कि उसकी जान को भी खतरा है. वह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है. वह विशेष कार्य के लिए जब गांव से निकलती है तो आरोपी पक्ष के लोग उसका पीछा करते हैं.
घायल हरनेक सिंह की पत्नी परमजीत कौर ने परिवार को भी जान मान का खतरा बताया है. परमजीत कौर की तहरीर पर खटीमा पुलिस ने नामजद छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है. 17 मील चौकी प्रभारी संदीप पलक को मामले की जांच सौंप दी गई है.