रुद्रपुर: उधम सिंह नगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक 6069 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जिसमें से 458 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है. अब तक जिले में 114 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. जिसमें से 83 मरीज ठीक हो चुके हैं.
उधम सिंह नगर जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव के 114 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 83 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि 29 कोरोना मरीजों का अभी उपचार अभी भी किया जा रहा है. इन 114 कोरोना संक्रमितों में दो बुर्जुगों की मौत हो चुकी है. बुर्जुगों की मौत के बाद कोरोना की जांच पॉजिटिव आई थी.
पढ़ें: कोटद्वार: व्यवसायी और उसकी मां मिली कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने सील किया इलाका
कोरोना संक्रमित में 29 मरीजों का उपचार अभी भी किया जा रहा है. जिसमें से 19 संक्रमित रुद्रपुर के एक निजी होटल में भर्ती हैं, जबकि जिला अस्पताल में 8 कोरोना संक्रमितों का उपचार किया जा रहा है. वहीं, हल्द्वानी सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में भी जिले के 3 कोरोना पॉजिटिवों का इलाज चल रहा है.
उधम सिंह नगर जिले के सीएमओ डॉक्टर शैलजा भट्ट की मानें तो जिले में अब तक कुल 114 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसमें से 83 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. साथ ही 29 कोरोना संक्रमितों का उपचार किया जा रहा है. जिले में अब तक 2 बुजुर्गों की मौत कोरोना से हो चुकी है.