काशीपुर: प्रदेश में आज ईस्टर का त्योहार मनाया गया. वहीं, काशीपुर में लॉकडाउन के बीच प्रभु यीशु के अनुयायियों ने देश के साथ पूरे विश्व से कोरोना महामारी के जड़ से खात्मे की दुआ की.
दरअसल, देवभूमि के काशीपुर के बेथेसदा क्रिश्चियन चर्च में ईस्टर का पर्व मनाया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया. पास्टर डोनाल्ड की ओर से संगीत और प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. बिशप डेजीरोज ने बाइबिल पर आधारित प्रवचन देते हुए देश सहित पूरे विश्व से कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए प्रभु यीशु से प्रार्थना की.
ये भी पढ़ें: काशीपुर: 11वीं के छात्र ने बनाया फेस शील्ड, 'कोरोना वॉरियर्स' को मिलेगी मदद
वहीं, इस मौके पर उन्होंने मंत्रियों, शासन-प्रशासन, डॉक्टर्स, नर्सेज, पुलिस, स्वच्छता कर्मियों, मीडिया कर्मियों सहित सभी लोगों के लिए प्रभु यीशु से उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की.