ETV Bharat / state

उधमसिंह नगर में कोरोना से 13 मरीजों की मौत, DM ने लिया स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा - काशीपुर हिंदी समाचार

प्रदेश में बढ़ती कोरोना महामारी पर प्रशासनिक अधिकारी लगातार नजर बनाए हुए हैं. जिलाधिकारी खुद अस्पतालों में जाकर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा ले रहीं हैं.

Rudrapur
उधम सिंह नगर में कोरोना से 13 लोगों की मौत
author img

By

Published : May 2, 2021, 10:04 PM IST

रुद्रपुर/काशीपुर: प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की चपेट में लोग काफी तेजी से आते जा रहे हैं. उधम सिंह नगर में रविवार को 13 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. मरने वालों में 10 पुरुष और 3 महिलाएं हैं. जिलेभर में अब तक करीब 113 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. 701 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.

Rudrapur
डीएम ने लिया स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा.

जिला मुख्यालय रुद्रपुर में रविवार को 103 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि काशीपुर में सबसे अधिक 229 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. खटीमा में 87, सितारगंज में 80, किच्छा में 36, गदरपुर में 62, बाजपुर में 59 और जसपुर में 35 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में 604 कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है. जबकि होम आइसोलेशन में 2,854 कोरोना संक्रमित मरीजों को रखा गया है.

Kashipur
आईजी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा.

ये भी पढ़ें: उत्तरकाशीः कर्फ्यू में भी खुली रही शराब की दुकान, पुलिस की मिल रही शह!

DM ने अस्पताल पहुंच कर लिया स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जाएजा

DM रंजना राजगुरु ने रविवार को किच्छा अस्पताल पहुंच कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान अव्यवस्थाओं को देखकर उनका पारा हाई हो गया. उन्होंने CMO सहित अन्य अधिकारियों को जमकर फटकारा. DM रंजना ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच अस्पतालों में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

उन्होंने CMO डीएस पंचपाल को CHC मे कोरोना टेस्टिंग टीम बढ़ाने, टेस्टिंग की संख्या अधिक करने, एम्बुलेंस की संख्या बढ़ाने, झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने और जरूरी दवाओं को तत्काल प्रभाव से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ वालों को जरा भी बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें: 8 मई तक बंद रहेगा गढ़वाल विवि, कुलपति ने दिए आदेश

IG ने लिया बॉर्डर का जायजा

वहीं, IG कुमायूं परिक्षेत्र अजय रौतेला ने एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर के साथ यूपी-यूके बॉर्डर पर चल रही गतिविधियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कुंडा थाना प्रभारी अरविंद चौधरी से लोगों को कोरोना की गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जो लोग कोरोना की गाइडलाइन का उल्लंघन करते पाए जाएं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. साथ ही लोगों को लगातार कोरोना के प्रति जागरुक किया जाए. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ना फैले इसके लिए पुलिस ओर जनता को मिलकर लड़ाई लड़नी होगी. उन्होंने कहा कि करोना की जांच किए बिना किसी को भी प्रदेश के भीतर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा.

रुद्रपुर/काशीपुर: प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की चपेट में लोग काफी तेजी से आते जा रहे हैं. उधम सिंह नगर में रविवार को 13 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. मरने वालों में 10 पुरुष और 3 महिलाएं हैं. जिलेभर में अब तक करीब 113 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. 701 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.

Rudrapur
डीएम ने लिया स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा.

जिला मुख्यालय रुद्रपुर में रविवार को 103 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि काशीपुर में सबसे अधिक 229 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. खटीमा में 87, सितारगंज में 80, किच्छा में 36, गदरपुर में 62, बाजपुर में 59 और जसपुर में 35 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में 604 कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है. जबकि होम आइसोलेशन में 2,854 कोरोना संक्रमित मरीजों को रखा गया है.

Kashipur
आईजी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा.

ये भी पढ़ें: उत्तरकाशीः कर्फ्यू में भी खुली रही शराब की दुकान, पुलिस की मिल रही शह!

DM ने अस्पताल पहुंच कर लिया स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जाएजा

DM रंजना राजगुरु ने रविवार को किच्छा अस्पताल पहुंच कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान अव्यवस्थाओं को देखकर उनका पारा हाई हो गया. उन्होंने CMO सहित अन्य अधिकारियों को जमकर फटकारा. DM रंजना ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच अस्पतालों में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

उन्होंने CMO डीएस पंचपाल को CHC मे कोरोना टेस्टिंग टीम बढ़ाने, टेस्टिंग की संख्या अधिक करने, एम्बुलेंस की संख्या बढ़ाने, झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने और जरूरी दवाओं को तत्काल प्रभाव से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ वालों को जरा भी बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें: 8 मई तक बंद रहेगा गढ़वाल विवि, कुलपति ने दिए आदेश

IG ने लिया बॉर्डर का जायजा

वहीं, IG कुमायूं परिक्षेत्र अजय रौतेला ने एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर के साथ यूपी-यूके बॉर्डर पर चल रही गतिविधियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कुंडा थाना प्रभारी अरविंद चौधरी से लोगों को कोरोना की गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जो लोग कोरोना की गाइडलाइन का उल्लंघन करते पाए जाएं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. साथ ही लोगों को लगातार कोरोना के प्रति जागरुक किया जाए. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ना फैले इसके लिए पुलिस ओर जनता को मिलकर लड़ाई लड़नी होगी. उन्होंने कहा कि करोना की जांच किए बिना किसी को भी प्रदेश के भीतर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.