रुद्रपुर: उधमसिंह नगर पुलिस कार्यालय से कोरोना का डेटा चोरी होने का मामला सामने आया है. जिस पर उधम सिंह नगर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने जांच बैठा दी है. गोपनीय शिकायत पर एसएसपी कुंवर ने मामले की जांच एसपी क्राइम को सौंपी है. साथ ही एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश जारी किए है.
जानकारी के अनुसार लॉकडाउन में टेक्निकल एसपीओ की नियुक्ति की गई थी. इस दौरान एसपीओ ने बाहरी राज्यों से लौट रहे प्रवासियों सहित कोरोना संक्रमित मरीजों का डेटा तैयार किया था. एसएसपी को मिली गोपनीय शिकायत के बाद जिला पुलिस कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक डेटा चोरी का आरोप एसपीओ के एक वॉलिन्टियर पर लगा है. एसपीओ के एक वॉलिन्टियर द्वारा पेनड्राइव से इस डेटा को चुराया है. एसएसपी को मिली शिकायत के बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पढ़ें- ब्लैकमेल-यौन उत्पीड़न मामला: DNA सैम्पल देने कोर्ट नहीं पहुँचे आरोपी विधायक नेगी
डेटा चोरी की जांच एसएसपी दलीप सिंह कुंवर द्वारा एसपी क्राइम को सौंपी गई है. जांच को एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश जारी किए गए है. इस मामले में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि जो शिकायत उन्हें मिली है. उसकी जांच एसपी क्राइम प्रमोद कुमार को सौंपी गयी है. उन्होंने बताया कि जो डेटा चोरी होने की बात सामने आई है, वह पूर्व में ही पब्लिक डोमिन में सार्वजनिक किया जा चुका है. इसके बावजूद भी पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.