काशीपुर: बीते 6 अगस्त को दलित समाज की महिला और उसके साथी के साथ मारपीट मामले में अभी तक आरोपी विजय मल्होत्रा की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, जिसको लेकर दलित समाज में रोष है. गुस्साए दलित समाज कर लोगों ने सीओ काशीपुर से मिलकर इंसाफ की गुहार लगाई है और आरोपी को शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.
बता दें, बीते 6 अगस्त की शाम को काशीपुर के ग्राम बरखेडा पांडे निवासी राजकुमार अपने साथ काम करने वाली विमला को बाइक पर बैठाकर माता मंदिर रोड से गुजर रहे थे. इसी बीच पीएनबी बैंक के पास आर्यनगर निवासी विजय मल्होत्रा नाम के एक शख्स की बाइक राजकुमार की बाइट के टकरा गई.
आरोप है कि हादसे के बाद विजय आग बबूला हो गया और उसने मारपीट शुरू कर दी. बाइक पर बैठी विमला ने जब इसका विरोध किया तो बाइक सवार युवक ने अभद्रता कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया, साथ ही जान से मारने की धमकी दी.
पढ़ें- पूर्व दर्जाधारी मंत्री का आरोप, सरकार कर रही शिक्षा के अधिकार अधिनियम का उल्लंघन
इसको लेकर 7 अगस्त को राजकुमार ने आरोपी विजय मल्होत्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. आरोप है कि इतने दिन बीच जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है, जिसको लेकर दलित समाज में रोष है. ऐसे में आक्रोशित दलित समाज के लोगों ने काशीपुर सीओ मनोज कुमार ठाकुर से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन देकर विजय मल्होत्रा की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.