बाजपुरः चीनी मिल के पेराई सत्र का उद्घाटन प्रदेश के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने कन्वेयर बेल्ट का बटन दबाकर किया. इस मौके पर चीनी मिल मे पहली गन्ने से लदी बैलगाड़ी और ट्रैक्टर-ट्राली लेकर पहुंचने वाले मालिकों को मंत्री ने कम्बल और बाल्टी भेंटकर सम्मानित भी किया.
इस मौके पर यशपाल आर्य ने कहा कि भविष्य में सरकार द्वारा चीनी मिल को आगे बढ़ाने हेतु कार्य किए जाएंगे. साथ ही चीनी मिल की आय बढ़ाने के लिए निकट भविष्य मे इस मिल का आधुनिकीकरण भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःHRD मिनिस्टर की बेटी ने लॉ परीक्षा में किया टॉप, सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल
आर्य ने कहा कि बकाया गन्ने के भुगतान के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है. ऐसे में जल्द ही किसानों को बकाया भुगतान कर दिया जाएगा. वहीं, यशपाल आर्य ने जल्द ही फैक्ट्री में 155 करोड़ का पावर प्लांट स्थापित किए जाने की बात कही है.