जसपुर: शब-ए-बारात के मौके पर मजार पर दरगाह पर इबादत करने आये जायरीनों और मजार के मुजाविरों में मामूली बात को लेकर नोकझोंक हो गई. धीरे-धीरे बात मारपीट में तब्दील हो गई. इस घटना में तीन लोग घायल हो गये. जिसमे गंभीर रूप से घायल एक युवक को काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, जसपुर में पतरामपुर के पास कालू सैय्यद बाबा की दरगाह है. शब-ए-बारात के मौके पर आज मजार पर दरगाह पर इबादत करने आये जायरीनों और मजार के मुजाविरों में मामूली बात को लेकर नोकझोंक हो गई. जोकि बाद में मारपीट में तब्दील हो गई. नोकझोंक के बाद यहां जमकर लाठी डंडे चले. इस मारपीट में तीन लोग घायल हो गये.
पढ़ें- देवभूमि में हर्षोल्लास से होलिका दहन, लोगों पर छाई होली की खुमारी
घायलों को जसपुर के सरकारी अस्पताल भर्ती कराया गया है. मारपीट में सोनू नाम के एक युवक की हालत गम्भीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. जसपुर कोतवाल जगदीश देउपा ने बताया कि सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. जिसके बाद दोनों पक्षों को शांत कराया गया. किसी भी पक्ष की तरफ से अभी तक तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.