खटीमा: विपक्षी पार्टियां पूरे देश में कृषि बिल का विरोध कर रही है. गुरुवार को खटीमा में भी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व किसानों ने विशाल ट्रैक्टर रैली निकालकर केंद्र सरकार के कृषि बिल का जमकर विरोध किया. यह रैली खटीमा कृषि मंडी परिषद से तहसील खटीमा तक निकाली गई.
इस दौरान कांग्रेसियों ने कृषि बिल के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा, जिसमें इस बिल को निरस्त करने की मांग की गई है. वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी ने कहा कि मोदी सरकार ने देश में किसान विरोधी काला बिल लोकसभा व राज्यसभा के पटल पर पारित कराया. कृषि बिल किसानों के हित में नहीं है. इस बिल के माध्यम से केंद्र सरकार किसानों की बागडोर पूंजीपतियों के हाथ में सौंपने की योजना बना रही है.
यह भी पढ़ें-सत्ता पक्ष की 'शिकायत' लेकर गवर्नर से मिले कांग्रेसी, सदन में मौका न मिलने से नाराज
उन्होंने कहा कि देशभर के किसान इस बिल का विरोध कर रहे हैं. अगर जल्द ही केंद्र सरकार इस काले बिल को वापस नहीं लेती तो कांग्रेस लगातार चरणबद्ध तरीके से इस बिल के विरोध में देशभर में आंदोलन करती रहेगी. साथ ही कांग्रेस पार्टी आम जनता और किसानों के बीच के इस कृषि बिल के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाएगी.