रुद्रपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम के तहत रुद्रपुर की नारी शक्ति महिला समूह से संवाद किया. पीएम मोदी से संवाद करने के बाद समूह की संचालिका चंद्रमणि दास ने ईटीवी भारत के साथ अपने अनुभव साझा किए. इस दौरान उन्होंने बताया कि 5 दिनों में उन्हें सिर्फ 5 घंटे ही नींद आई. जबकि, संबोधन याद करने के लिए लिख-लिख कर सैकड़ों पन्ने भी खराब किए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उधम सिंह नगर की महिला समूह नारी शक्ति से संवाद किया. इस दौरान समूह की महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला. प्रधानमंत्री मोदी के 3 मिनट का कार्यक्रम 6 मिनट तक चला. महिला समूह एवं बेकरी ग्रोथ सेंटर की संचालिका चंद्रमणि दास ने ईटीवी भारत पर संवाद की सूचना मिलने के बाद से अब तक के पलों को साझा किया.
ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर की 'आत्मनिर्भर नारीशक्ति' से PM मोदी का संवाद, बेकरी ग्रोथ सेंटर की ली जानकारी
चंद्रमणि दास ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद करने के लिए उन्हें दो मिनट का समय दिया गया था. जिसमें उन्हें अपने बारे में अपने समूह और बेकरी ग्रोथ सेंटर के आगे का विजन बताना था. उन्होंने बताया कि 7 अगस्त की शाम को पीडी हिमांशु जोशी की ओर से मैसेज में बताया गया कि उन्हें 12 अगस्त को प्रधानमंत्री से संवाद कार्यक्रम में जुड़ना है, जिसे सुनकर उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ.
इतना ही नहीं उन्होंने मैसेज को दो से तीन बार पढ़ा और अधिकारियों से मामले की जानकारी ली. जब उन्हें कन्फर्म होने की जानकारी मिली तो उन्होंने बेकरी में काम कर रही अन्य महिलाओं को इसके बारे में बताया. उस समय बाकी महिलाओं ने भी उनकी बातों पर विश्वास नहीं किया. चंद्रमणि दास ने बताया कि पहली बार उन्हें इतने बड़े मंच पर बोलने का मौका मिल रहा था तो उत्साह के साथ घबराहट भी हो रही थी.
ये भी पढ़ेंः ऑर्गेनिक ऑयस्टर मशरूम: सूरत ही नहीं गुण भी हैं अनोखे, बना सकते हैं करियर, कमा सकते हैं लाखों
24 घंटे में एक घंटा ही सो पाईः 7 अगस्त से लेकर 11 अगस्त तक उन्होंनेशीशे के आगे खड़े होकर हजारों बार बोलने की प्रैक्टिस की. साथ ही वो इस बात को लेकर भावुक हो जाती थी कि वो प्रधानमंत्री के सामने कैसे बात करेंगी? इसी चिंता में वो 7 अगस्त से 11 अगस्त तक रात में सिर्फ एक घंटा ही सो पाती थीं. इतना ही नहीं उन्होंने संवाद को लेकर तैयार किए गए बिंदुओं को याद करने के लिए एक नोट बुक के हजारों पन्नों को लिख-लिख कर बर्बाद कर दिया था.
सपनों में प्रधानमंत्री को देखती थी संचालिका चंद्रमणीः ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान नारी शक्ति महिला समूह की संचालिका ने बताया कि जब उन्हें सूचना मिली थी कि आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद करना है तो वो घबरा गई. इतना ही नहीं रात में सोते वक्त भी वो प्रधानमंत्री मोदी को सपनों में संवाद करते हुए देखा करती थी. जिस कारण वह जाग भी जाती थीं.