रुद्रपुर: कोतवाली में युवती के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने और बाद में गर्भवती होने पर जबरन गर्भपात कराने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने इस मामले में आरोपी युवक और उसकी बहन पर खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि नौकरी के एक मामले में साल 2018 में उसकी मुलाकात सन्नी यादव निवासी कादरीगंज बिलासपुर जिला रामपुर से हुई थी. तब सन्नी ने बताया था कि उसकी रिश्तेदारी में कोई व्यक्ति प्लेसमेंट का काम करता है. वो व्यक्ति दिल्ली, नोएडा और सिडकुल रुद्रपुर में लोगों को नौकरी दिलाते है.
इसके बाद पीड़िता ने नौकरी को लेकर फोन फर सन्नी के कई बार बात की. इस दौरान सन्नी रुद्रपुर आया भी आया. आरोप है कि सन्नी ने इंटरव्यू के बहाने पीड़िता को होटल में बुलाया, जहां उसने उसे झांसे में लेकर नौकरी दिलाने के बहाने जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद भी सन्नी कई बार रुद्रपुर आया और उसे होटल ले गया, जहां उसने पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाए.
पढ़ें- नर्स ने मृत मरीज का मोबाइल चोरी कर प्रेमी को किया गिफ्ट, रेमडेसिविर इंजेक्शन की चोरी भी खुली
पीड़िता के मुताबिक कुछ समय बाद सन्नी ने उसकी अपनी बहन मोना यादव से बात कराई है और नौकरी दिलाने के बहाने उसे बहन के पास हरियाणा के मानेश्वर लेकर गया, जिसके बाद युवती वहीं पर एक फ्लैट में रहने लगी. वहां पर भी सन्नी यादव ने नौकरी दिलाने की बात कहकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इसकी बीच वो गर्भवती भी हो गई थी. ऐसे में पीड़िता ने सन्नी पर शादी के लिए दबाव बनाया, लेकिन सन्नी हर बार टाल देता था.
इसी साल चार फरवरी को सन्नी ने पीड़िता को यूपी के बिलासपुर बुलाया, जहां उसने पीड़िता को पहले नशीला पदार्थ देकर बेहोश किया. उसके बाद बहन मोना यादव और आरोपी ने नर्स की मदद से उसका गर्भपात कराया गया. इसके बाद जब पीड़िता ने सन्नी को शादी के लिए कहा तो पता चला कि वो पहले से ही शादी-शुदा है.
पढ़ें- कपकोट में 40 पेटी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी सन्नी और उसकी बहन मोना यादव के खिलाफ 313,328,376,506 आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि पीड़ित युवती की तहरीर पर कोतवाली रुद्रपुर में आरोपी भाई-बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.