नैनीताल: नैनीताल नगर पालिका में इतिहास रचने का सपना देख रही भारतीय जनता पार्टी को पालिका अध्यक्ष की सीट पर कब्जा जमाने के लिए अब फिर से 5 साल इंतजार करना होगा. शनिवार को जारी निकाय चुनाव के परिणाम में कांग्रेस प्रत्याशी सरस्वती खेतवाल ने भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट को 3829 वोटों से हरा कर पालिकाध्यक्ष की सीट पर कब्जा किया है.
कांग्रेस प्रत्याशी सरस्वती खेतवाल को 8017 वोट मिले
नैनीताल के जीजीआईसी मतदान केंद्र में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हुई. चुनाव आयोग और जिला प्रशासन ने तीन चरणों में मतगणना कराई, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी सरस्वती खेतवाल ने जीत दर्ज की. सरस्वती खेतवाल को 8017 वोट मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट को 4188 वोट मिले.
नैनीताल में 25629 वोटरों में से 14386 मतदाताओं ने दिया था वोट
वहीं, उक्रांद प्रत्याशी लीला बोरा को 125 वोट और निर्दलीय प्रत्याशियों में दीपा मिश्रा को 696 वोट, ममता जोशी को 391 वोट, संध्या शर्मा को 315 वोट पाकर संतोष करना पड़ा. नैनीताल नगर पालिका चुनाव में 50 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया, जबकि मतगणना के दौरान 514 मत रद्द हुए. नैनीताल नगर पालिका में 25629 वोटरों में से 14 हजार 386 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
चार सभसाद फिर जीते चुनाव
नगर निकाय चुनाव के दौरान नैनीताल में आयार पाटा से मनोज शाह जगाती, नारायण नगर से भगवत रावत, सुखाताल से गजाला कमाल ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है. वहीं, नैनीताल क्लब वार्ड से सपना बिष्ट ने तीसरी बार वोटरों के दिल में जगह बनाकर जीत हासिल की है.
नैनीताल पालिका चुनाव में डाक मत पत्रों की ये रही स्थिति
नैनीताल नगर निकाय निर्वाचन की रिटर्निंग आफिसर वरुणा अग्रवाल ने बताया कि नगर पालिका परिषद नैनीताल में सदस्य पद के लिए कुल 31 डाक मत्र प्राप्त हुए थे, जिसमें से 20 डाक मत पत्र स्वीकृत हुए, जबकि 11 डाक मत्र पत्र अस्वीकृत किए गए. उन्होंने कहा कि पालिकाध्यक्ष पद के लिए भी 31 डाक मत पत्रों में से 19 डाक मत पत्र स्वीकृत हुए, जबकि 12 डाक मत पत्र अस्वीकृत किए गए.
ये सभासद जीते
- वार्ड नंबर 1 स्टॉफ हॉउस से रमेश प्रसाद 372 वोटों से जीते
- वार्ड नंबर 2 शेर का डांडा से अंकित चंद्रा 312 वोटों से जीते
- वार्ड नंबर 3 राजभवन से काजल 306 वोटों सी जीतीं
- वार्ड नंबर 4 हरिनगर से शीतल कटियार 283 वोटों से जीतीं
- वार्ड नंबर 5 स्नो वीयू से जीतेन्द्र पाण्डेय उर्फ जीनु 790 वोटों से जीते
- वार्ड नंबर 6 नारायण नगर से भगवत रावत 449 वोटों से जीते
- वार्ड नंबर 7 सुखाताल से गजाला कमाल ने 420 वोटों से मारी बाजी
- वार्ड नंबर 8 आयारपाटा से मनोज जगाती 494 वोटों से जीते
- वार्ड नंबर 9 अपर माल रोड से पूरन बिष्ट 516 वोटों से जीतीं
- वार्ड नंबर 10 नैनीताल क्लब से सपना बिष्ट 435 वोटों से जीतीं
- वार्ड नंबर 11 कृष्णापुर से सुरेंद्र कुमार, उर्फ बाबू लाल 169 से जीते
- वार्ड नंबर 12 सैनिक स्कूल से लता दफोटी 309 वोटों से जीतीं
- वार्ड नंबर 13 आवगड़ से राकेश पवार 396 वोटों से जीते
- वार्ड नंबर 14 मल्लीताल बाजार से मुकेश जोशी उर्फ मंटू 292 से जीते
- वार्ड नंबर 15 तल्लीताल बाजार से गीता उप्रेती ने 352 वोटों से जीत हासिल की.
ये भी पढ़ें-